मुबारकपुर नगर पालिका व सरकारी अस्पताल की तरफ से निकाली गई जागरूकता रैली, कई गणमान्य लोगों ने की शिरकत | New India Times

जावेद अंसारी, मुबारकपुर/आज़मगढ़ (यूपी), NIT:

मुबारकपुर नगर पालिका व सरकारी अस्पताल की तरफ से निकाली गई जागरूकता रैली, कई गणमान्य लोगों ने की शिरकत | New India Times

आजमगढ़ जिला के मुबारकपुर शहर में फैली पीलिया से बचाव से सम्बन्थित सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका नपा प्रशासन की देखरेख मे अस्पताल के प्रागण से जनजागरूकता रैली निकाली गयी। जिसका नेतृत्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष करीमुन्निशा के प्रतिनिधि सभासद हाजी अब्दुल मजीद अन्सारी, सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ सी यादव की देख रेख में निकाला गया। इस दौरान नगर पालिका के समस्त सभासदगण व सभी डाक्टर्स मौजूद रहे।

मुबारकपुर नगर पालिका व सरकारी अस्पताल की तरफ से निकाली गई जागरूकता रैली, कई गणमान्य लोगों ने की शिरकत | New India Times

रैली अस्तपाल प्रागण से शुरू होकर पुराखिजिर, पुरानी बस्ती, पुरारानी, पुरीदीवान, शाहमुहम्मदपुर, कटरा, अलीनगर से होते हुए जनजागरूकता रैली सम्पन्न हुई। इस दौरान “गर्म पानी पीयेगे, स्वस्थ जिन्दगी जियेगे।” आदि नारे लोग लगा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. सी.यादव ने बताया कि नगर में फैली पीलिया बीमारी लगभग अस्सी फीसदी नियन्त्रण में है, सिर्फ हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है, खान पान पर विशेष ध्यान दें। ज्ञात हो कि इस बीमारी के चलते अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।

मुबारकपुर नगर पालिका व सरकारी अस्पताल की तरफ से निकाली गई जागरूकता रैली, कई गणमान्य लोगों ने की शिरकत | New India Timesइस मौके पर नपा चैयरमैन के प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अन्सारी ने कहा कि नगर पालिका अपने अस्तर से इस बीमारी पर काबू पाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। कहीं भी कोई गन्दे पानी की समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं ताकि समय रहते ठीक किया जा सके।

रैली में नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि सभासद अब्दुल मजीद अन्सारी, डाॅ. अब्दुल अजीज, डाॅ. नवीन वर्मा, डाॅ. मनोज राव, डाॅ. नरेंद्र कुमार, डाॅ. फरजाना के अलावा जमाल अहमद अंसारी जमाल क्लॉथ स्टोर्स, जमशेद आलम अन्सारी गुडू ठेकेदार, सुहेल अहमद ठेकेदार, मति अहमद, अनीस ठेकेदार, बबलू अन्सारी, फैज़ान अन्सारी, सराफत अली सभासद, सभासद अरशद जमाल अन्सारी, नपा कर्मी राजन चौधरी, रागिब मसूद के अलावा आशा बहुएं शामिल रहीं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading