पर्यटन के विकास से जनपद का हो सकता है कायाकल्प: मुकेश कुमार मेश्राम | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ बहराइच (यूपी), NIT:

पर्यटन के विकास से जनपद का हो सकता है कायाकल्प: मुकेश कुमार मेश्राम | New India Times

बहराइच शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/सचिव, चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्राम ने नीति आयोग तथा 70 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के कारण जनपद में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोग मात्र साफ-सुथरी हवा के लिए वनों एवं उसके आस-पास स्थित जगहों का रूख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर रणनीति एवं ब्रांडिग के माध्यम से जनपद की ओर पर्यटकों का ध्यान आसानी के साथ आकृष्ट किया जा सकता है।
नोडल अधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि कतर्नियाघाट को केन्द्र में रखते हुए वन्य जीव विहार के आस-पास स्थित थारू जनजाति के कल्चर तथा जनपद की पहचान रखने वाले उत्पादों जैसे हल्दी एवं मिर्च एवं मक्का इत्यादि उत्पादों की भी ब्रांडिंग की जाय। उन्होंने कहा कि अभिनव प्रयोग के साथ बनायी गयी रणनीति से जनपद में पर्यटन का विकास अवश्य होगा। श्री मेश्राम ने जिलाधिकारी से अपेक्षा की कि जनपद के आॅगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में उपलब्ध भूमि पर किचेन गार्डेन विकसित कर उसकी भी ब्रांडिंग की जाय। अपने संस्थान में सर्वश्रेण्ठ किचेन गार्डेन विकसित करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत भी किया जाय। इससे दूसरे लोगों में भी रूचि पैदा होगी।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सघन समीक्षा करते हुए श्री मेश्राम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि ब्लाकवार लक्ष्य निर्धारित कर स्वास्थ्य इण्डीकेटर्स में अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त की जाय। प्रगति की नियमित समीक्षा का निर्देश देते हुए नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि लापरवाह और उदासीन कामिकों को चिन्हित कर उन्हें चेतावनी जारी करें तथा अपेक्षित सुधार न आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई से भी गुरेज़ न किया जाय। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराया जाय।
नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि खराब परफार्मेन्स देने वाली 50 वर्ष से अधिक आयु की 05 एएनएम को चिन्हित स्क्रीनिंग के लिए डीजी स्वास्थ्य को पत्र भेजे। श्री मेश्राम ने सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन के प्रति लापरवाह डिप्टी सीएमाओ, लम्बी अवधि से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों लैब टेक्निशियन्स, सहायक सहित सभी गैर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को पत्र भिजवाया जाय।
जिला चिकित्सालय में पर्याप्त साफ-सफाई तथा स्वच्छता के स्तर को बनाये रखने के लिए नोडल अधिकारी ने इस कार्य की देखभाल के लिए समिति गठित कराये जाने का निर्देश दिया साथ ही यह भी कहा कि सफाई कार्य के लिए जिम्मेदार संस्था से अपेक्षित सहयोग न प्राप्त होने पर उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाय। आयुष्मान योजना अन्तर्गत इन्पैनल्ड जिला चिकित्सालय पुरूष में मरीज़ों की संख्या कम पाये जाने पर नाराज़गी जताते हुए नोडल अधिकारी ने सीएमएस को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।
कायाकल्प योजना के तहत जनपद में हुए अच्छे कार्य को सराहते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि स्कूल के माहौल में बेहतरी आने से निःसन्देह बच्चों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा का संचार होगा। श्री मेश्राम ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि आॅगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूल भवनों में किचेन गार्डेन विकसित करने में सहयोग प्रदान करें। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाये जाने के मद्देनज़र नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि कक्षा 3 व 4 के विद्यार्थियों से नवोदय स्कूल के प्रश्न पत्र हल करवाये जायें। नोडल अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाईज़र्स की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त हुए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। जनपद में तैनात सभी अधिकारियों का प्रयास होगा कि जनपद का त्वरित गति से विकास हो ताकि बहराइच अग्रणी जनपद के रूप में पहचाना जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह व कतर्नियाघाट के जी.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, अधी.अभि. विद्युत सी.पी. यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह व डा. मधु गैरोला, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading