रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के थांदला में अभिभाषक संघ के द्वारा अभिभाषक संघ कार्यालय में लोकप्रिय विधायक श्री वीर सिंग भूरिया का स्वागत सम्मान गरिमा माई वातावरण में आयोजित हुआ। सम्मान समारोह के कार्यक्रम में स्वागत भाषण अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हाजी जनाब सलीम शैरानी ने देते हुए एडीजे कोर्ट थांदला में शुरू करने हेतु तथा अभिभाषक संघ के लिए विधायक निधि से सहयोग राशि प्रदान करने की बात भी कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीर सिंग भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आदिवासी दूर दराज से झाबुआ जाते है। जबकि थांदला सबसे पुरानी कोर्ट है, यहां पर एडीजे कोर्ट शुरू कर देनी चाहिए किंतु उसके पहले पेटलावद में शुरू कर दी गई है। हम प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द थांदला में एडीजे कोर्ट प्रारंभ की जाए। श्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में अभिभाषक संघ को ₹200000 तक का विधायक निधि से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर थांदला जनपद के अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर द्वारा अपने उद्बोधन में विधायक श्री वीर सिंह भूरिया के साथ मिलकर शीघ्र से शीघ्र एडीजे कोर्ट थांदला में शुरू करने की बात कही तथा पूरी तरह से सहयोग करने की घोषणा भी की कार्यक्रम में अभिभाषक संघ के वरिष्ठ संरक्षक श्री यशवंत भटट के जन्मदिन पर विधायक सहित सभी अभिभाषको द्वारा स्वागत किया गया। श्री भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभाषक संघ द्वारा जो मुझे सम्मान दिया गया उसके लिए मैं आभारी हूं तथा विधायक महोदय से निवेदन करता हूं कि वह इस छोटी सी बार का पूर्ण रुप से सहयोग करें।
इस मौके पर वरिष्ठ अभिभाषक श्री पूनमचंद गादिया, श्री वीआर अरोरा, श्री छाजेड़ मोहम्मद सलीम खान तथा अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष विरेंद्र बाबेल द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक श्री एनके शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार अभिभाषक श्री चुन्नीलाल अमलीयार द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर अभिभाषक संघ के सभी साथी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.