अब्दुल वहीद काकर, धुलिया (महाराष्ट्र), NIT; बिलाडी गांव के पास मौजूद ट्रेडको स्टार्च फैक्ट्री से कैमिकल युक्त दुषित पानी नाली के जरिए बाहर छोड़ा जा रहा है। जिस का पानी पीने की वजह से उपचार के दौरान एक के बाद एक चौदह गायों की मौत हो चुकी है। जिस की शिकायत गौशाला के मालिक ने देवपुर थाने में फैक्ट्री संचालक मंडल के खिलाफ शनिवार को दर्ज कराई है। दो गायों का पोस्टमार्टम भी काराय गया है। जिसमें प्रथामिक जांच रिपोर्ट के अनुसार गायों की मौत प्रदूषणयुक्त पानी पीने के कारण होने की पुष्टि हुई है।चंद्रकांत केले गाय के मालिक का कहना है कि लंबे अरसे से ट्रेडको स्टार्च फ़ैक्टरी के दूषित जल केमिकल यूक्त लीकेज की समस्या की शिकायत स्टार्च फ़ैक्टरी से करने के बावजूद भी इसका ठोस समाधान नहीं होने के कारण नागरिकों को स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। ट्रेडको स्टार्च फ़ैक्टरी में इटीपी ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के बाद भी पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया नहीं की जा रही है। फेक्ट्री परिसर में तालाब की तरह दूषित पानी को इकट्ठा कर के रखा गया है। जिस के कारण ग्रमीण इलाकों के पेयजल जलाशय, कुएं दूषित हो रहे हैं। रसायन यूक्त पानी के कारण खेत की उपज क्षमता भी कम हो गई है। जिस के कारण फसल की उचित नशोनुमा नहीं हो पा रही है। जिसके कारण किसानों का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होने से लोगों के साथ प्राणियों को प्रदूषित पानी पीने को बाध्य होना पड़ रहा। ग्रामीण इलाकों तक जल के स्रोत प्रदूषणयुक्त हो चुके हैं। जहां दूषित जल के पीने से लोग कई तरह के बीमारियों के शिकार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर बे ज़बान प्राणियों को प्राण त्याग पड़ रहा है।
ट्रेडको स्टार्च फ़ैक्टरी के दूषित जल की जांच महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल से करने की मांग की गई है।महानगर पालिका क्षेत्र में ट्रेडको स्टार्च फ़ैक्टरी की दुर्गध नागरिकों की सेहत लिए हानिकारक हो रही है। ग्रामीण इलाकों के जल स्रोत प्रदूषणयुक हो रहे हैं। प्रशासन से निष्पक्ष रूप से जांच कर उचित कार्रवाई कर ट्रेडको स्टार्च फ़ैक्टरी बंद करने की मांग गौ माता प्रेमी चंद्रकांत केले ने पत्रकार परिषद आयोजित कर की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.