पंकज शर्मा, धार/भोपाल (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी कल्याण संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर में गृहमंत्री से मिल कर आउट सोर्स कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
रविवार 20 जनवरी को म.प्र. बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी कल्याण संघ संगठन के बैनर तले माननीय श्री बाला बच्चन जी गृह मंत्री जी से इंदौर रेसीडेंसी कोठी में बिजली विभाग से जुड़े आउट सोर्स कर्मचारियों की समस्या से संगठन की कार्यकारणी द्वारा अवगत कराया गया। बताया गया कि ये सभी कर्मचारी विगत कई वर्षो से बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के रूप में कार्य कर रहे हैं परंतु आज तक भी उन्हें नियमित नहीं किया गया। कांग्रेस पार्टी द्वारा वचन पत्र में 60 दिनों में सभी आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश ऊर्जा विभाग जारी करें एवं विगत एक वर्ष में तक़रीबन 400 आउट सोर्स कर्मचारियों की कार्य करते समय विद्युत् दुर्घटनाओ में मृत्यु हो चुकी है, कई सौ कर्मचारी विद्युत दुर्घटनाओं में विकलांग हो गये हैं परंतु उन्हें कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया है एवं उन्हें सभी विगत 6 माह में कंपनी प्रबंधन द्वारा तक़रीबन 285 कर्मचारियों को बजट का हवाला देकर निरंतर छटनी कर कार्य से निकाल दिया गया है एवं बताया गया की कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में हमें नियमित करने का वचन 60 दिनों में पूर्ण करने का वादा किया गया है एवं चूंकि आप स्वयं गृहमंत्री हैं इस लिये आप हम सभी आउटसोर्स कर्मचारियों की रक्षा करने का कर्तव्य निर्वाह करें एवं माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से समय लेकर 45000 कर्मचारियों एवं तक़रीबन 45000 परिवारों की भावनाओं को समझेंगे इस हेतु हम सभी आज आपके समक्ष प्रस्तुत हुए हैं, एवं आपसे विनती करते हैं कि हमारे नियमितिकरण करने हेतू आवश्यक कार्यवाही करें। जिस पर श्री बाला बच्चन जी द्वारा कहा गया आप सभी का मुद्दा गंभीर है एवं समस्याओं का समाधान तुरंत करवाने हेतु मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर आप सभी की समस्याओं का निराकरण शीघ्र अति शीघ्र कराने हेतु निवेदन किया जाएगा। इसके पश्चात संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर मंत्री जी का स्वागत किया गया।
इस मौके पर इंदौर के संभागीय प्रवक्ता मंजूर बैग, म.प्र. कांग्रेस कमेटी एवं विद्युत आउटसोर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण राजपूत महासचिव नितिन गावंडे, इंदौर जिला उपाध्यक्ष नितिन बाथम, सह-महासचिव नीरज राठौर, प्रवक्ता जावेद खान, संयुक्त सचिव राजेश भिंडे, सचिव कैलाश पाटीदार उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.