संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ पन्ना (मप्र), NIT:
श्री गहोई वैश्य समाज पंचायत अमानगंज द्वारा गहोई दिवस कार्यक्रम हर वर्षो की भांति मकर संक्रांति के बाद प्रथम रविवार को आज 20 जनवरी 2019 को बड़े हर्ष उल्लास एवं श्रद्धा भाव पूर्वक मनाया गया। अपने इष्ट देव सूर्य नारायण का यह सामूहिक पूजन बड़ी उमंग के साथ सभी गहोई सजातीय बंधुओं ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर बच्चों से लेकर युवा बडे बूढ़े तथा सभी उम्र की माताओं बहनों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नायक जी मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाल कर की गई जिसमें गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए गहोई समाज रैली कार्यक्रम स्थल साईं मंडप पहुंची इसके बाद भगवान भुवन भास्कर सूर्य देव का पूजन वैदिक खोड़स मंत्रोपचार के साथ विधिवत गहोई समाज के सजातीय लोगों द्वारा किया गया। इसके बाद सम्मान का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री विमलेश कुमार गुप्ता जिला परिवहन अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्री हक्कुन दहायत नगर परिषद अध्यक्ष अमानगंज, विशिष्ट अतिथि श्री दीपा चतुर्वेदी तहसीलदार अमानगंज, विशिष्ट अतिथि श्री महमूद हसन मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमानगंज की उपस्थित में सभी अतिथियों का सम्मान श्रीफल शाल और रोरी तिलक लगा कर किया गया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
लोक नृत्य गीत नन्हें मुन्ने बच्चे बच्चीयों द्वारा प्रस्तुत किये गए, जिनकी प्रस्तुतियों ने खूब समाबाँधा। तालियों की गड़गड़ाहट से उनका सभी ने उत्साह वर्धन भी किया। कार्यकर्म के चलते बीच बीच में प्रश्नोतरी भी होती रही जिसका उत्तर तुरन्त देने वाले को तुरंत पुरस्कार भी दिए जाते रहे। इस बात से कार्यक्रम और रोचक बनता गया साथ ही इस वर्ष गहोई महिलाओं के लिए नई प्रतियोगिता रखी गई जिसमें शिव पूजन की थाली लगा कर अपने घर से लाना जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
10 से 15 वर्ष की बेटियों के लिए फैंसी ड्रेस स्टाइल प्रतियोगिता भी रखी गई। कमेटी में रखे जजों द्वारा विजेताओं का आंकलन कर पुरस्कार वितरण किये गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अमानगंज के वैश्य समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार बहरे ने की। कार्यक्रम में गणमान्य श्री वरिष्ट पत्रकार चम्पत राय तिवारी जी, राजेश के तिवारी, पत्रकार नीरज रैकवार, पत्रकार बंटी दुबे जी, पत्रकार प्रमोद वर्मा आदि पत्रकार बन्धुओं ने भी कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति प्रदान की जिससे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान हुआ साथ ही राजेश छिरोलिया, गोविंद प्रसाद छिरोलिया, बिहारी मोदी, रामस्वरूप छिरोलिया, लल्लू लाल रावत, स्वामी प्रसाद बड़े रिया, मुन्नीलाल कुचया, मक्खन रेजा सहित समाज के समस्त जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में अनिल कंथरिया, गुड्डू मोदी, नीरज बड़े रिया, दीपक सुहाने का सराहनीय योगदान रहा। शोभा यात्रा में अवलेश कुचिया, नंदकिशोर कुचया, लल्लू नायक आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.