अतिश दीपंकर , पटना (बिहार), NIT;
- संगीत दिल को सुकून देता है- राज्यपाल
- युवा मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी डॉ किशोर सिन्हा – सहायक निदेशक, (कार्यक्रम प्रमुख ) पटना आकाशवाणी।
संगीत दिल को सुकून देता है यह बातें बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने पटना के स्थानीय भारतीय नृत्य कला मंदिर सभागार में आकाशवाणी द्वारा संगीत प्रतियोगिता का पुरस्कार देने के बाद कही । इस अवसर पर आकाशवाणी, पटना के सहायक निदेशक (कार्यक्रम)/कार्यक्रम प्रमुख डॉ किशोर सिन्हा ने महामहिम राज्यपाल महोदय की गौरवपूर्ण उपस्थिति पर आभार व्यक्त करते हुए नई प्रतिभाओं की खोज में आकाशवाणी की भूमिका को स्पष्ट किया।आकाशवाणी द्वारा 1967 से अखिल भारतीय स्तर पर शुरू हुई इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नयी और उभरती हुई प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें अपनी प्रस्तुति के लिए मंच प्रदान करना है।
आकाशवाणी, पटना में पहली बार इसका आयोजन हुआ जिसमें देश भर से चुने गए संगीत की अलग-अलग विधाओं के युवा कलाकारों को महामहिम राज्यपाल, बिहार श्री राम नाथ कोविंद द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसमें मुख्य तौर पर कोलकाता, गुवाहाटी, अगरतला, वाराणसी, इलाहाबाद तथा पटना के कलाकारों ने महामहिम के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया।
इस अवसर पर राज्यसभा के माननीय सांसद श्री आर के सिन्हा, पद्मश्री गजेंद्र नारायण सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.