जलगांव पुलिस की कार्रवाई में दो वाहनों से 18 लाख रुपये का गुटखा बरामद | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जलगांव पुलिस की कार्रवाई में दो वाहनों से 18 लाख रुपये का गुटखा बरामद | New India Times13 जनवरी की रात जलगांव जिले के जामनेर में पुलिस द्वारा की गयी बडी कार्रवाई में दो वाहनों से करीब 18 लाख रुपये का गुटखा बरामद की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी की रात करीब 8 बजे जलगांव पुलिस के विशेष दस्ते ने जामनेर के भुसावल रोड पर एक ट्रक तथा पिकअप वैन कि सघन तलाशी ली, जिसमें अवैध तरीके से प्रतिबंधित गुटखे की बोरीयां पाई गईं। पुलिस कार्रवाई की बात स्थानीय मीडिया में आग की तरह फैल गई। देररात 10 बजे दोनों वाहन जामनेर कोतवाली में जमा कराए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबीक ट्रक में भरकर लाये जा रहे गुटखे का माल 18 लाख रुपयों का आंका गया है। वहीं इस मामले मे प्रयोग में लायी जाने वाली पिकअप वैन का इस्तेमाल इस माल को ट्रक से उतारकर ठीकानो तक पहुंचाने में किया जाना था जिसके लिए किसी खास महफ़ूज जगह को उपयोग में लाया जा रहा था ऐसा बताया गया है। प्राप्त जानकारी से यह भी पता चल रहा है कि कार्रवाई के दौरान मामले से जुडे कथित तत्वों ने पुलिस को चकमा देकर गुटखे की कुछ बोरीयां सडक के निचे उतारकर ठीकाने भी लगवा दी जिसकि रीकवरी अब शायद ही जांच में हो सके। गुटखे को लेकर जामनेर तहसील में पुलिस प्रशासन की यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई कही जा सकती है। समाचार लिखने तक कोतवाली में कोई मामला कलमबद्ध नहीं हो सका था और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई थी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading