बिहार प्रदेश हलवाई महासभा के तत्वाधान में पटना में आयोजित हुआ नव वर्ष मिलन समारोह | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

बिहार प्रदेश हलवाई महासभा के तत्वाधान में पटना में आयोजित हुआ नव वर्ष मिलन समारोह | New India Times

6 जनवरी 2019 को बिहार प्रदेश हलवाई महासभा के तत्वाधान में पटना महानगर के हलवाई महासभा के सभी सदस्यों के द्वारा हर्ष पूर्वक नव वर्ष मिलन समारोह द रेड कारपेट पार्टी पैलेस आशियाना दीघा रोड पटना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से गणेश वंदना एवं श्री मोदनसेन जी की वंदना से शुरुआत से की गई।

नववर्ष मिलन समारोह का उद्घघाटन संयुक्त रूप से उपस्थित माननीय विधायिका एवं सभी उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।

उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत बिहार प्रदेश के महासचिव श्री राज गुप्ता जी के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।

श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष(पश्चिम बंगाल), श्री संजीव चौरसिया,( माननीय विधायक ,पटना), श्रीमती रीना यादव (माननीय विधान पार्षद, जदयू) श्रीमती सीता साहू, (महापौर ,पटना महानगर) श्रीमती लक्ष्मी झा( जदयू प्रकोष्ठ), श्री कमल नोपानी (ज्योति प्रकोष्ठ), श्री जगजीवन सिंह (पूर्व महासचिव, अल्पसंख्यक जदयू) ,श्री शिव नारायण साह(राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेपाल), श्री दशरथ साह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नेपाल), श्री भोलेद्भ गुप्ता, (उत्तर प्रदेश) आदि मुख्य रूप से थे।

बिहार प्रदेश हलवाई महासभा के तत्वाधान में पटना में आयोजित हुआ नव वर्ष मिलन समारोह | New India Times

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी ने इस अवसर पर कहा कि, इस कार्यक्रम से हलवाई समाज एक दूसरे से रूबरू हुए एवं आपस में मिलजुलकर भाईचारा के साथ समाज को मिलकर के आगे बढ़ने पर जोर दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी के द्वारा अनुरोध किया गया कि, अप्रैल 2019 को रेड कारपेट पार्टी पैलेस में महाधिवेशन किया जाएगा। उपस्थित सभी माननीय विधायक एवं पदाधिकारियों के द्वारा सहमति प्रदान करते हुए कहा गया कि हलवाई जाति को जागृत करना एवं भारत सरकार और राज्य सरकार के उचित सम्मान की मांग की जाएगी।

वहीं बिहार प्रदेश हलवाई महासभा के महासचिव श्री राज गुप्ता जी के द्वारा अवगत कराया गया कि , पूरे बिहार में प्रदेश के हलवाई जाति द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है , जिसमें बिहार के माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर हलवाई जाति के राजनीतिक हिस्सेदारी एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में हलवाई को कैंटीन में आरक्षण के संबंध मे मांग की जाएगी।

वहीं रेड कारपेट के संस्थापक श्री लल्लन प्रसाद गुप्ता एवं श्री शशिकांत कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना जी ने अवगत कराया कि, हलवाई जाति के अत्यंत गरीब कन्या का विवाह रेड कारपेट के माध्यम से निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।

मंच का संचालन संयुक्त रूप से श्री अंजनी कुमार साह एवं डॉ रविकांत दिवाकर जी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जदयू के विधायक श्री संदीप चौरसिया जी ने अवगत कराया कि, हलवाई सभा के द्वारा नववर्ष मिलन -समारोह में उपस्थित होकर काफी उत्साहित हुआ। उन्होंने कहा कि अब हम एवं हम सभी वैशय मिलकर बिहार में एकता स्थापित करेंगे।

वहीं माननीय महापौर सीता साहू जी के द्वारा अवगत कराया गया कि, बिहार में हलवाई जाति का विशेष स्थान है एवं इस कार्यक्रम की सुश्री साबू ने भूरी -भूरी प्रशंसा की।

बिहार प्रदेश हलवाई महासभा के तत्वाधान में पटना में आयोजित हुआ नव वर्ष मिलन समारोह | New India Times

जदयू की माननीय विधान पार्षद श्रीमती रीता यादव ने इस कार्यक्रम को सफलता की तारीफ करते हुए महिलाओं को आगे बढ़ने और इस प्रकार के कार्यक्रम में हमेशा भाग लेने का प्रेरणा दी । विधान पार्षद रीता ने हलवाई जाति की महिलाओं की सभ्यता-संस्कृति और संस्कार की तारीफ भी की।

वहीं समाज की डॉक्टर रिचा योगमयी ने अवगत कराया कि, महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब हम सशक्त होंगे तो हमारी लड़कियों को कोई छेड़ नहीं पाएगा। ना ही कोई गलत करने की कोशिश करेंगे। इसलिए हम मजबूत हो।

पटना महानगर के अध्यक्ष श्री राज किशोर साह जी के द्वारा अवगत कराया कि बिहार के उन्नति में हलवाई जाति का विशेष स्थान है ,जिनसे हमें मुख्य पर्व दीपावली ,दशहरा इत्यादि में मिष्ठान के रूप में लड्डू एवं अन मिठाइयां तैयार की जाती है जोकि अत्यंत ही गौरव की बात है । उन्होंने कहा कि हलवाई जाति भगवान श्री गणेश के वंशज हैं और इन्हें आगे बढ़ाने में बिहार सरकार से उचित मांग की जाएगी।

वहीं कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के कोषाध्यक्ष श्री प्रेमचंद गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री आदित्य कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

नव वर्ष मिलन समारोह में हलवाई महासभा के वैवाहिक युवक-युवतियों का परिचय कराया गया एवं भोजनावकाश के पश्चात समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं समाज के लगन शील एवं मेधावी सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री पारसनाथ गुप्ता जी के द्वारा किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading