मकसूद अली, ब्यूरो चीफ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
महाराष्ट्र के यवतमाल जिला में विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है।
मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल जिला के वडगांव- जांब- नाकापारडी रास्ते पर चल रहे क्रशर, यातायात व धूल की वजह से खेत की फसलों को नुकसान हो रहा है, इसके लिए क्रशर मालिक जिम्मदार मानते हुए उनपर कार्रवाई की मांग को लेकर किसानो ने धरणा आंदोलन किया। इस आंदोलन को बालासाहब मांगुलकर, रवि ढोक ने भी समर्थन दी। इस दौरान यवतमाल जिला अकालग्रस्त घोषीत करने की मांग भी की गई और साथ ही किसानों की अन्य समस्याएं जैसे 24 घंटे बीजली, कर्जा माफ करना, कपास पर हुए रोग आदी की सहायता राशी देने की मांग किसानों ने की है। इस मौके पर तुकाराम भस्मे, अनिल हेपट, अनिल घाटे, गुलाबराव उमरतकर, हिम्मतराव पाटमासे, राकेश अजनकर, दिलीप लांजेवार, वासुदेव गोहणे आदि धरणा आंदोलन में शामिल हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.