मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल को पवित्र हज यात्रा 2019 हेतु बुरहानपुर जिला से 373 आवेदन पत्र भेजे गए | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल को पवित्र हज यात्रा 2019 हेतु बुरहानपुर जिला से 373 आवेदन पत्र भेजे गए | New India Times

ज़िला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष एडवोकेट फरीद अहमद ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया मुम्बई के माध्यम से पवित्र हज यात्रा पर जाने के इच्छुक बुरहानपुर ज़िले के 373 हज यात्रियों के आवेदन पत्र मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल को भेजे गए हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए हज कमेटी के सचिव हाजी मतीन अजमल ने बताया कि ज़िला हज कमेटी के दफ़्तर में 205 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें आरक्षित वर्ग के 12 आवेदन एंव सामान्य वर्ग के 193 आवेदन प्राप्त हुए थे। अंजुमन खुददामुल हुजजाज की ओर से सैयद तिलत तमजीद (बाबा मियां) और हाजी मोहम्मद अली अंसारी ने बताया कि उनके दफ्तर में 168 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन में आरक्षित वर्ग के 8 आवेदन तथा सामान्य वर्ग के 160 आवेदन थे। ज़िला हज कमेटी के प्रवक्ता इक़बाल अंसारी आईना ने बताया कि गत वर्ष 2018 की अपेक्षा 2019 में 54 आवेदन कम प्राप्त हुए हैं। ज़िला हज कमेटी के कार्यालय सचिव रियाज़ुलहक़ और अंजुमन खुददामुल हुजजाज के अब्दुल रज़ाक़ सिद्दीक़ी ने बताया कि आरक्षित वर्ग में नगर एंव ज़िले के जिन महत्वपूर्ण लोगों को पवित्र हज यात्रा पर जाने का अवसर मिल रहा है उनमें रियाज़ अंसारी लाल टोपी (सपत्निक) क़ादरिया साइंस कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर ऐजाज़ हुसैन अंसारी (सपत्निक) , जमाअत ए इस्लामी के सक्रिय सदस्य नासिर हुसैन (सपत्निक) फेहमी खानदान से स्वर्गीय मुख्तार फेहमी की विधवा एंव पुत्र सरफ़राज़ एहमद, ज़ैनाबाद के 2,इच्छापुर के 2 सहित कुल 20 यात्री शामिल हैं। 353 यात्रियों को क़ुर्रा अंदाज़ी का इंतेज़ार है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading