पुसद में छात्रों के लिए स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन,स्टूडेंट्स करिअर डेवलपमेंट अकेडमी का सामाजिक उपक्रम | New India Times

सैय्यद मुजीबोद्दीन, पुसद, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; ​पुसद में छात्रों के लिए स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन,स्टूडेंट्स करिअर डेवलपमेंट अकेडमी का सामाजिक उपक्रम | New India Timesस्पर्धा परीक्षा के माध्यम से कॅरिअर के विविध मार्ग की प्राप्ति होती है। किंतु इस विषय के ज्ञान के अभाव में छात्र इन परीक्षाओं में सफलता अर्जित नहीं कर पाते। स्टूडेंट्स करिअर डेवलपमेंट अकैडमी द्वारा स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन रविवारी दिनांक 26 फरवरी 2017 को जामा मसजीद परिसर के शादीखाना पुसद जिल्हा यवतमाल में किया गया।​पुसद में छात्रों के लिए स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन,स्टूडेंट्स करिअर डेवलपमेंट अकेडमी का सामाजिक उपक्रम | New India Timesकेंद्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा गठीत परीक्षा में अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र के उम्मीदवारों की सफलता का प्रतिशत कम रहता है। हाल ही में संपन्न परीक्षा में आईएएस के लिए महाराष्ट्र से उत्तीर्ण होने वाले 105 उम्मीदवारों में से केवल दो मुस्लिम उम्मीदवार थे।

 इन परिस्थितियों में मुस्लिम समाज के विद्यार्थ्यों में जनजागरण हो तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन कर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देष्य से पूना के कंसर्न फॉर पीपल ट्रस्ट ट्रेनिंग अकेडमी पिछले चार वर्षों से राज्य के चुनिंदा ज़िलों में सेमीनार आयोजित कर हर साल 5 मार्च को एंट्रेन्स परीक्षा लेता है तथा मेरिट लिस्ट के मुताबिक 10 विद्यार्थ्यों को पूना में एक वर्ष मुफ्त कोचिंग दी  जाती है।

सेवा फाउंडेशन यवतमाल के संयोजन में ट्रस्ट ने हालिया में यवतमाल में एक दिवसीय सेमीनार लिया था, पुसद वासियों के निवेदन पर सीएफपी ट्रस्ट ने पुसद के शादीखाना हॉल में मार्गदर्शन किया गया। इस सेमीनार में छात्र और पालक बड़ी संख्या में मौजुद थे।​पुसद में छात्रों के लिए स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन,स्टूडेंट्स करिअर डेवलपमेंट अकेडमी का सामाजिक उपक्रम | New India Times स्पर्धा परिक्षा की तैय्यारी कैसे की जाय इस की जानकारी सीएफपी ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहेल शेख ने दी। भारतीय नेवी में 40 साल अविरत सेवा देने वाले रिटायर्ड वाइस एडमिरल तथा डीआरडीओ प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन. एफ. नदाफ इन्होंने पहले पुसद के ग्वरमेन्ट  अतिथिगृह में पालकों के लिए आयोजित विशेष सभा में पावर पॉइंट प्रेझेंटेशन के माध्यम से भारतीय राज्य व्यवस्था (यूपीएससी तथा एमपीएससी) इस विषय पर व्याख्यान दिया।

रिटायर्ड चीफ कमिश्नर ऑफ़  इनकम टैक्स तथा टृस्ट के चेयरमैन ए जे खान ने छात्रों के संग अपने अनुभव बांटे तथा अत्यन्त उपयोगी मार्गदर्शन करते हुए मेंस परीक्षा में जालना के अंसार शेख की तैय्यारी किस प्रकार कराई गई उसे साझा किया। संत गाडगेबाबा यूनिवर्सिटी अमरावती विभाग से बीई की परीक्षा में टॉपर रहे मिर्ज़ा अतीक ज़ाकिर बेग इस छात्र का मेहमानों के हाथों गौरव किया गया। उसी प्रकार पुसद शहर से सर्वप्रथम स्पर्धा परीक्षा उत्तीर्ण होने वाला पहला मुस्लिम छात्र आसिफ शेख का भी सत्कार मान्यवरों के हाथों किया गया। इस मौके पर मशहूर डॉ. अकील मेमन के अलावा पुसद की और भी बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। प्रा. मिर्ज़ा मीर अकील अली ने प्रास्ताविक किया, कार्यक्रम का संचालन प्रा.परवेज़ खान तो आभार व्यक्त सैय्यद फहीमोद्दीन ने किया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रा. सैय्यद मोहसिन यवतमाल, सलीम भाई (तूफान टी), ऍड.अज़हर खान ,प्रा.परवेज़ शाह, नईम जनाब, प्रा.मुजीब, प्रा. वसीम, प्रा.हसनैन आकीब, सैय्यद रियासत अली तथा प्रा. सैय्यद मोहसिन ने अथक प्रयास किये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading