मुख्यमंत्री बनने के एक घंटे बाद ही किसानों के कर्ज माफी फाइल पर किए हस्ताक्षर

कमलनाथ ने ली मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, मुख्यमंत्री बनने के एक घंटे बाद ही किए किसानों की कर्ज माफी फाइल पर हस्ताक्षर | New India Times

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही कमलनाथ ने अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में जनता से जो वादे किए थे, उनमें से सबसे अहम वादा किसानों की कर्जमाफी का ही था और कुर्सी गंवाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि वो उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। अब कमलनाथ ने अपने वादे पर खरा उतरते हुए कर्जमाफी की फाइल पास कर दी है। कमलनाथ सरकार ने राज्य के किसानों का 2 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का आदेश दे दिया है।

कमलनाथ ने ली मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, मुख्यमंत्री बनने के एक घंटे बाद ही किए किसानों की कर्ज माफी फाइल पर हस्ताक्षर | New India Times

निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस समारोह में शिरकत की। उन्होंने यहां मौजूद तमाम कांग्रेसी और गैर-बीजेपी दलों के नेताओं से मुलाकात की। कई मौकों पर वो मुस्कराते भी दिखे साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ पकड़कर जनता का अभिवादन किया।

कमलनाथ ने ली मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, मुख्यमंत्री बनने के एक घंटे बाद ही किए किसानों की कर्ज माफी फाइल पर हस्ताक्षर | New India Times

इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि सीएम बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता किसानों की कर्ज माफी है। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि कर्ज माफी कोई जुमला नहीं है, बल्कि किसानों का एक भरोसा है। कमलनाथ ने कहा था कि किसान कर्ज में जन्म लेता है, कर्ज में मरता है।उन्होंने दावा किया कि उनके शासनकाल में चीजें बदलेंगी। कमलनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी वचनपत्र में लिखे गए वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि गोशाला पर किए गए वादे को भी वे पूरा करेंगे।