संदीप शुक्ला, भोपाल (मप्र), NIT:
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे जंबूरी मैदान में आयोजित होगा। आज देर शाम अफसरों ने यहां जाकर मौका का मुआयना किया। जिला प्रशासन के अनुसार अब तक अतिथियों के आने की सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, चंद्रबाबू नायडू, मायावती, अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। उद्योगपतियों को लेकर अभी कोई सूचना नहीं है। संभवतः शनिवार को देश के कई नामी ग्रामी उद्योगपतियों की सूची तैयार होगी, जो इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पहले यह कार्यक्रम दूसरी जगह होने की बात सामने आई थी लेकिन अब यह कार्यक्रम जंबूरी मैदान में आयोजित हो रहा है। जिला प्रशासन शनिवार को सूचना देगा कि कितने वीआईपी पास छपेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.