पांच राज्यों में करारी हार के बाद प्रधानमंत्री को याद आए जनता से किए वायदे: 18 दिसंबर को समृद्धि महामार्ग, मेट्रो का भूमिपूजन करने कल्याण में आयेंगे पीएम मोदी, बेघर हुए सैकड़ों घरों के हजारों लोग पीएम मोदी को दिखाएंगे काले झंडे | New India Times

शारिफ अंसारी, कल्याण/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

पांच राज्यों में करारी हार के बाद प्रधानमंत्री को याद आए जनता से किए वायदे: 18 दिसंबर को समृद्धि महामार्ग, मेट्रो का भूमिपूजन करने कल्याण में आयेंगे पीएम मोदी, बेघर हुए सैकड़ों घरों के हजारों लोग पीएम मोदी को दिखाएंगे काले झंडे | New India Times

2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कल्याण के इसी फड़के मैदान में आये मोदी ने मीरा भायंदर के साथ कल्याण, भिवंडी, ठाणे मेट्रो चलाने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया था, अब हाल में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हुई करारी हार, अपने कब्जे से तीन मुख्य राज्य, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ के निकल जाने के बाद एवं लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख अपना वादा पीएम को याद आ रहा है, इसी के चलते प्रधानमंत्री कल्याण में मेट्रो का भूमिपूजन कर एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। इस समय राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अनेक मंत्रियों की मौजूदगी होगी। इसे अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है ऐसा लोगों का मानना है।

पांच राज्यों में करारी हार के बाद प्रधानमंत्री को याद आए जनता से किए वायदे: 18 दिसंबर को समृद्धि महामार्ग, मेट्रो का भूमिपूजन करने कल्याण में आयेंगे पीएम मोदी, बेघर हुए सैकड़ों घरों के हजारों लोग पीएम मोदी को दिखाएंगे काले झंडे | New India Times

कल्याण पश्चिम स्थित कृषि उत्पन बाजार समिति से कल्याण वाया भिवंडी-ठाणे तक मेट्रो-5 कॉरिडोर में कुल 17 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसकी लंबाई 24.9 किलोमीटर होगी, पूरा रूट जमीन के ऊपर होगा और ठाणे को भिवंडी और कल्याण से जोड़ेगा। इस मेट्रो-5 पर कापुरबावड़ी, बालकुम नाका, काशेली, काल्हेर, पूर्णा, अंजुर फाटा, धामणकर नाका, भिवंडी, गोपाल नगर, टेमघर, राजनौली गांव, गोवेगांव एमआईडीसी, कोनगांव, दुर्गाडी किला, सहजानन्द चौक, कल्याण रेलवे स्टेशन और कल्याण कृषि उत्पन बाजार समिति ऐसे मेट्रो-5 में कुल 17 रेलवे स्टेशन बनने वाले हैं।
गौरतलब है कि हालही में हुए 5 राज्यों के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है, इसलिए अब पीएम मोदी को जनता से किए गए अपने वायदे याद आने लगे हैं, इसी के चलते 18 दिसंबर को मेट्रो-5 और 9 मेट्रो का भूमिपूजन कल्याण के फड़के मैदान में रिमोट के द्वारा होगा। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे लोग 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी मान रहे हैं और इसकी चर्चा राजकीय गलियारों में शुरू हो गई है।

बेघर हुए सैकड़ों घरों के हजारों लोग पीएम मोदी को दिखाएंगे काले झंडे

बड़ी खबर यह है कि टिटवाला में तोड़े गए करीब 400 से अधिक घरों से बेघर हुए हजारों लोग रेल रोको आंदोलन के बाद अब पीएम मोदी को काले झंडे दिखाने वाले हैं, ऐसी जानकारी सत्याग्रह फोरम कर केंद्रीय संगठक भरत कुमार सोनार ने पत्रकारों को दी है। लोगो का कहना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक सभी को घर देने की बात करते हैं और दूसरी तरफ हजारों लोगों के सिर से छत छीन कर उनको बेघर किया जा रहा है।

जिस फड़के मैदान में पीएम मोदी आने वाले हैं उसी के समीप आधारवाडी डंपिंग ग्राउंड है, यहां के आसपास रहने वाले हजारों लोगों को कचरे की बदबू एवं बार-बार आग लगने एवं गैस से सांस लेने की तकलीफ एवं स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत है जिससे नाराज लोग कई बार मनपा प्रशासन एवं सरकार से डंपिंग ग्राउंड हटाने की गुहार लगा चुके है और इस मामले में कोर्ट भी सरकर एवं मनपा को फटकार लगाई थी और काफी समय तक कोई निर्माण प्लॉन पास करने पर पाबंदी लगा दी थी, यहां के लोग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा कोई ध्यान नही देने से नाराज स्थानीय लोग सीएम की मौजूदगी में पीएम मोदी से भी डंपिंग हटाने की गुहार लगाने वाले हैं ऐसी जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम पहले ठाणे में होने वाला था, मगर भिवंडी, कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर आदि शहरों के नेताओं ने अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए यह कार्यक्रम ठाणे से खींचकर कल्याण ले आए हैं क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव होना है, उसके बाद फिर विधानसभा चुनाव है। यहां के नेताओं के पास विकास का मुद्दा नहीं है, इसलिए जनता के सामने जाकर वोट मांगने से पहले यह सभा नेताओं के लिए उपयोगी है। जनता को लुभाकर उनका वोट हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे की जरूरत है इसलिए यह तरकीब भाजपा नेताओं द्वारा निकाली गई है और यह कार्यक्रम कल्याण शहर में हो रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading