वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी भीरा मार्ग कोरयानी गांव के निकट दोपहर लगभग सढे तीन बजे कार आैर छोटे हाथी की आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिससे आठ लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सालय मैलानी में भर्ती करवाया गया है। हादसे में कार संख्या यूपी 83 एसी 7170 सवार विपिन गुप्ता (35), नितिन आनन्द (25), उपमा अंश(15) पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता और अंश की नानी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
मैलानी थाना उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि किच्छा के शादी समारोह से कार सवार पलिया कलाँ अपने घर जा रहे थे, दूसरी तरफ निघासन से छोटे हाथी टेंपो संख्या यूपी 26 टी 3976 के चालक गुरविंदर निवासी बल्लभनगर कॉलोनी थाना पीलीभीत, यासीन पुत्र बूंदन निवासी पूरनपुर, कमलेश पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी मोहम्मदी से पूरनपुर जा रहे थे जो भीरा रोड पर गाँव कोरयानी के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।उन्होंने बयाया कि घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें अंश (15) पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता और अंश की नानी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल 108 एम्बुलेंस से रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.