अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम सदन के बाहर जनता के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करते रहेंगे और विपक्ष की भूमिका को निभाएंगे। उन्होंने नतीजों पर फौरी टिप्पणी करते हुए कहा है कि यहां लड़ाई असीमित संसाधनों और जनता के प्रति जबावदेही के बीच थी। दोनों ही पार्टियों ने जिस तरह से चुनाव में संसाधन झौंके उनमें आम आदमी पार्टी जैसी जमीनी पार्टियों के लिए बहुत ज्यादा जगह नहीं थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनता ने हमें लड़ाई में नहीं देखा, जिस कारण उसने सीमित विकल्पों के बीच अपना चयन किया है। इस विषय पर चुनाव आयोग को गंभीरता से सोचना चाहिए कि यह लड़ाई कैसे बराबरी की हो और संसाधनों की अधिकता इसे गैर बराबरी की न बनाये।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले सालों में जिस पार्टी की भी सरकार बने, उसके घोषणा पत्र के वायदों को लागू करवाने के लिए लगातार जमीन पर संघर्ष करती रहेगी। चुनावी जीत हार के साथ ही हम व्यवस्था परिवर्तन की जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह हर मोर्चे पर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के 2.5 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने पार्टी पर भरोसा जताया है। हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही कहना चाहते हैं कि हम प्रदेश की जनता के मुद्दे पर लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
मध्य प्रदेश के परिणाम आशानुरूप नहीं है…चुनाव ने बहुत सिखाया है..
संसाधनों का अंतर चुनाव को गैर बराबरी का बनाता है…जिस पर सबको विचार करना होगा
मध्य प्रदेश की जनता को बधाई..
सदन के बाहर विपक्ष की भूमिका निभायेगें..
लाखों बीज बोये है…सहेजकर, सवेरकर लहलहाती फसल पैदा करेंगे..— Alok Agarwal (@iAlokAgarwal) December 11, 2018
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश के परिणाम आशानुरूप नहीं हैं। चुनाव ने बहुत सिखाया है। संसाधनों का अंतर चुनाव को गैर बराबरी का बनाता है, जिस पर सबको विचार करना होगा। मध्य प्रदेश की जनता को बधाई। सदन के बाहर विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। लाखों बीज बोये हैं। सहेजकर, सवेरकर, लहलहाती फसल पैदा करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.