पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र),NIT:
माननीय सरिता सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी के निर्देशानुसार शुक्रवार को अनिल प्लाजा धार मेंं मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अतुल खंडेलवाल की उपस्थित में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आशा सहयोगी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अतुल खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन मेें कहा कि शासन द्वारा जनता के हित के लिए चलाई जा रही है। विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ समाज के छोटे से छोटे व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। न्यायाधीश श्री खंडेलवाल जी ने आशा सहयोगिनियों से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के अतिरिक्त 5 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षित कराये जाने, वृद्धाजनों की उचित देख रेख और उन्हें सम्मान दिलाये जाने, अपराध पीड़ित प्रतिकार योजना, आपदा पीड़ित राहत योजना, संबल योजना आदि लाभ दिलाये जाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया।
उन्होंने कहा की समाज मानवीय संवेदनाओं के प्रति लोगों मेें जागरूकता उत्पन्न कर एक दूसरे के अधिकारों का सम्मान करने, समानता और सामंजस्य पूर्ण व्यवहार द्वारा अपराधों एवं अधिकारों के अतिक्रमण पर रोक लगाएं, तब जाकर समाज मेें सदभावपूर्ण वातावरण निर्मित किये जाने हेतु जागृति लाये जाने की अपेक्षा की जा सकती है।
पैरालिगल वालेंटियर श्रीमती लेखा शर्मा एवं संजय शर्मा ने उद्बोधन मेें कहा कि हमें लोगों को एक दूसरे की मदद करने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए और समाज के किसी भी वर्ग का व्यक्ति धन के अभाव के कारण कानूनी ज्ञान के अभाव के कारण कोई भी इंसान न्याय प्राप्त करने से वंचित न रहे। यदि ऐसी स्थिति निर्मित हो तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर ट्रेनर श्री श्याम राठौर, पैरालिगल पूजा सनवरे सहित अनेक आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.