अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ़ नंदुरबार/धुले (महाराष्ट्र), NIT:
परिवहन अधिकारी तड़वी के पदभार संभालते ही धुलिया परिवहन संभाग में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर परिवहन अधिकारी तड़वी की खुली छूट से एसीबी बुलडाणा ने एक इंस्पेक्टर और उसके दो अन्य सहयोगियों को रिश्वत वसूली करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस रिश्वत लेने की राशि बरामद नही कर पायी हैं जिसके कारण जांच पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ इंस्पेक्टर समेत अन्य दो निजी व्यक्तियों को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। यह लोग महाराष्ट्र सीमा से ट्रक निकालने के लिए तीन सौ रुपये मांगे थे। धुलिया परिवहन विभाग के अंतर्गत नवापुर चेक पोस्ट पर एसीबी ने दूसरी बार रिश्वतखोर आरटीओ इंस्पेक्टर को धर दबोचा है। गौरतलब बात है कि दोनों मर्तबा रीजन के बाहर की एसीबी टीम ने घुसकर आरटीओ इंस्पेक्टर को धर दबोचा, वहीं पर नंदुरबार और धुलिया एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से बरती जाने वाली लापरवाही के कारण वाहन चालको ने संभाग के बाहर एंटी करप्शन विभाग को शिकायत दर्ज करा कर आरोपियों को पकड़वाया है। गत 6 महीने पहले भी जलगांव एसीबी ने इस नवापुर चेकपोस्ट पर ट्रक चालक से अवैध वसूली करने के आरोप में आरटीओ इंस्पेक्टर को धर दबोचा था जिसकी जांच की कार्रवाई अभी तक गुलदस्ते में है। इस पूरे मामले में नंदुरबार एसीबी के द्वारा पिछली जांच में नंदुरबार एआरटीओ और संभागीय परिवहन अधिकारी पर खासी मेहरबानी बरती गई है। इस ताजा मामले की जांच फिर से पुलिस उप अधीक्षक शिरीष जाधव के पास होने से ट्रक चालकों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं व्याप्त हैं और निष्पक्ष जांच की मांग ट्रक चालकों द्वारा की जा रही है।
धूलिया परिवहन कार्यालय के अंतर्गत नवापुर चेक पोस्ट पर एक बार फिर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरटीओ इंस्पेक्टर शशिकांत विद्याधर जोगे को 300 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने ट्रक को निकालने व ट्रक चालकों को परेशान नहीं करने की एवज में एक ट्रक चालक से प्रति आवागमन के लिए 300 रूपए मांगी थी।
आरोपी इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की बीती रात साढ़े नौ बजे के करीब ट्रक चालक से तीन सौ रुपये चेक पोस्ट पर तैनात निजी पंटर के माध्यम से रिश्वत मांगी थी। शिकायत कर्ता ने बुलढाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में बेडकी पाड़ा में चल रही वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें में ब्यूरो में आरटीओ चेक पोस्ट बेडकी पाडा नवापुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी का आरोप था कि महाराष्ट्र चेक पोस्ट से गुजरात जाने हेतु कागजात वजन की जांच के नाम पर डयूटी पर तैनात इंस्पेक्टर और उस के निजी व्यक्ति वाहन चालकों से जबरन वसूली करते हैं।
एसीबी पुलिस उप अधिक्षक शैलेश जाधव बुलढाणा ने शिकायत का सत्यापन करवाने के लिए भेजा तो इंस्पेक्टर ने तीन सौ रुपए पंटर के माध्यम से इंस्पेक्टर के पैसे लेते ही एसीबी टीम ने शशिकांत विद्याधर जोगे, मोटार वाहन निरीक्षण वर्ग-1, नवापूर RTO चेक पोस्ट, ईश्वर पांडुरंग शिंदे 40 व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को दबाेच लिया। उसे थाने लाकर आगे की कार्रवाई की गई। एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को नवापुर में कोर्ट में पेश किया जिसमें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.