वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में आपनी तेज तर्रार कार्यशैली की पहचान बनाने वाली पुलिस अधीक्षक पूनम के जनपद लखीमपुर खीरी में कदम रखते ही चोर उचक्को मनचलों व अपराधियों ने अन्डरग्राउंड होना शुरू कर दिया है। कार्य भार ग्रहण करते ही नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक पूनम ने अपने मातहतों को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सख्त आदेश किये। आदेशों के अनुपालन में धड़ाधड़ हो रही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी से जनता में खुशी की लहर फैल गई है। लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले एसपी के इस सख्त रवैये से व्यापारी वर्ग के अलावा आम जनता में भी संतुष्ट दिखायी देने लगा है। महिलाओं में दिनदहाड़े होने वाली पर्स स्नैचिंग पर रोक लगना पूर्ण रूप से तय माना जा रहा है। महिलाओं एवं छात्राओं के चेहरे पर सुरक्षा के भाव दिखाई देने लगे हैं। सादी वर्दी में एन्टी रोमियो के रूप में महिला पुलिस की तैनाती से क्षेत्र में एसपी पूनम की तारीफ के चर्चे तेज हो गये हैं। मीडिया टीम ने स्कूल व कॉलेज के समय कस्बा गोला गोकर्णनाथ व शहर लखीमपुर की सड़कों पर भ्रमण कर जायजा लिया तो छात्राओं की सुरक्षा में पुलिस की सक्रियता में पुलिस अधीक्षक की सख्ती देखने को मिली। सड़क सुरक्षा अभियान में तेजी के चलते सड़कों पर लगने वाली जाम से राहत मानी जा रही है। और तो और पुलिस विभाग के अधिकारी एवं सिपाहियों के प्रति उनकी सहानुभूति से मातहतों के चेहरों पर भी रौनक नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि नवागन्तुक एसपी की इस तेज कार्यप्रणाली से चोर उचक्कों की नींद हराम हो गयी है। आटोलेफ्टर की गिरफ्तारी विगत वर्षो से हो रही आटोलेफ्टिग की घटनाओं पर रोक लगने का शुभ संकेत माना जारहा है। बहरहाल क्षेत्र मे तेजस्वी एस पी पूनम के आने से खुशी की लहर है और काफी अपेक्षाए उनसे की जा रही है। अब देखना यह है कि लोगों की अपेक्षाओं पर कितना खरी उतरती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.