पैरालीगल वायलेंटियर्स ने गांव-गांव जाकर नेशनल लोक अदालत को प्रचारित कर नागरिकों को किया जागरूक | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पैरालीगल वायलेंटियर्स ने गांव-गांव जाकर नेशनल लोक अदालत को प्रचारित कर नागरिकों को किया जागरूक | New India Times

ज़िला विधिक सेवा अधिकारी राबिन दयाल ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान विरेन्द्र एस पाटीदार के मार्गदर्शन में पैरालीगल वोलेंटियर्स सर्वश्री महेंद्र जैन, डॉ. फौज़िया सोडावाला, आशा दलाल, मेघा चौधरी, नंदिनी मुजुमदार के द्वारा ग्राम शाहपुर, खडकोद, दर्यापुर, गुलइ, बडगाँव एवं सिंदखेडा के गाँव में दिंनाक 4.12.18 को जाकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता से अपील की है कि दिनांक 8.12.18, शनिवार को लगने वाली नेशनल लोक अदालत में आप अपने दैनिक जीवन में घटने वाली घटनाओं के सम्बन्ध में दर्ज होने वाले मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करके उभय पक्ष मानसिक त्रास से छुटकारा एवं धन एवं समय की बचत कर सकते हैं।
इसी तरह नेपानगर क्षेत्र की टीम में पेरालिगल वालेंटियर्स श्री एल एल लोवंशी, जीतेन्द्र जामुंदे, गजानन चतुर्वेदी, इश्वर भंडारकर ने नेपानगर क्षेत्र में दिनांक 4.12.18 को चैनपुर, मंडवा, सागफाटा में घूम कर नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।
इसी तरह बुरहानपुर क्षेत्र की टीम पेरालिगल वालेंटियर्स निलेश छत्रे, निशा कुवादे, जया भावसार, शुभम विश्वकर्मा ने दिंनाक 4.12.18 को बुरहानपुर क्षेत्र के डाकवाडी, रास्तीपुरा, सिलमपुरा, शिकारपुरा, प्रतापपुरा एवं अन्य क्षेत्र में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।
जिला विधिक सेवा प्रधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला विधिक सहयता अधिकारी श्री रोबिन दयाल ने जन जन से यह अपील की है की अपने समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण 8 दिसंबर शनिवार को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करवाकर न्यायलय के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading