सुभाष पांडेय, मीरा-भायंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
9 दिसंबर 2018 को रविवार सांय 5:00 बजे भायंदर (पूर्व ) स्थित नवघर रोड पर मदर मेरी कॉलेज के उत्सव हॉल में भायंदर से प्रकाशित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की हिंदी त्रैमासिक पत्रिका संयोग साहित्य द्वारा तृतीय वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन पत्रिका के संपादक पंडित मुरलीधर पांडेय द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुम्बई विश्वविद्यालय के हिंदी विभागअध्यक्ष डॉ करुणाशंकर उपाध्याय करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राहुल ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स एंड कॉलेजेस के संस्थापक अध्यक्ष पंडित लल्लन तिवारी जी रहेंगे। सम्मानीय अध्यक्ष के रूप में मुम्बई दूरदर्शन से जुड़े निर्माता एवं निर्देशक दिलीप कुमार तिवारी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। समारोह का संचालन मुम्बई आकाशवाणी के वरिष्ठ उदघोषक राजेंद्र त्रिपाठी करेंगे।
ज्ञात हो कि इस साहित्यिक पर्व में देश भर से सम्मानित होने वाले हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकारों में उत्तर प्रदेश के बरेली जिला से डॉ महाश्वेता चतुर्वेदी, ओरैया से डॉ. गोविन्द द्विवेदी, मुम्बई से डॉ बद्रीनारायण पांडेय, रायबरेली से डॉ चंपा श्रीवास्तव, मुम्बई से विनोद कुमार भल्ला, कानपुर से हरीलाल मिलन, भाईंदर से डॉ एम.एल. गुप्ता ” आदित्य “, मुंबई ताड़देव से कमलेश बख्शी, उत्तराखंड राज्य जिला उधमसिंह नगर से डॉ. महेंद्र प्रताप पांडेय ‘ नन्द ‘, लखनऊ से आईपीएस अधिकारी अखिलेख निगम ‘अखिल’, मुम्बई से पूजा श्री, सुवर्णा अशोक जाधव, कानपुर से वीरेंद्र आस्ति, मेरठ से डॉ शिवानंद सिंह ‘सहयोगी’, मीरा रोड से लक्षमण देबे, मध्य प्रदेश ग्वालियर से माताप्रसाद शुक्ल समेत कुल 16 सत्कार मूर्ति सम्मानित होंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.