शराब के ठेके पर बियर पी रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली | New India Times

गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ मैनपुरी (यूपी), NIT:

शराब के ठेके पर बियर पी रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली | New India Times

शराब के ठेके पर बियर पी रहे युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद शराब ठेके का सेल्समेन ठेका बन्द कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सूचना पाकर एसपी मैनपुरी, एएसपी मैनपुरी, सीओ भोगांव व इंस्पेक्टर भोगांव ने मौके पर जाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। युवक के भाई ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

शराब के ठेके पर बियर पी रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली | New India Times

मिली जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव में रात्रि लगभग 9 बजे जीटी रोड बेवर चुंगी स्थित शराब के ठेके के पास अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमनगंज निवासी 32 वर्षीय आसिफ पुत्र जान मोहम्मद बताया जा रहा है। मृतक अपने दोस्तों के साथ मैनपुरी फ़िल्म देखने गया था, जहां फ़िल्म देखने के बाद दोस्त के साथ शराब पी, फिर भोगांव आकर पुनः शराब पी, तभी शराब के ठेके पर अज्ञात हमलावरों ने आसिफ को गोली मार दी। घटना स्थल से पुलिस ने 315 बोर का खोखा भी बरामद किया है। वहीं मृतक के साथी हाशिम को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

शराब के ठेके पर बियर पी रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली | New India Times

घटना की सूचना पाकर एसपी मैनपुरी अजय शंकर रॉय, एडिशनल मैनपुरी ओमप्रकाश सिंह, सीओ प्रयांक जैन, इंस्पेक्टर भोगांव ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। घटना स्थल के आसपास लोगों ने फायर की आवाज सुनी लेकिन किसी को गोली लगी ये नहीं देखा। मृतक शराब के ठेके के पास पड़ा तड़पता रहा। लगभग एक घंटे बाद मृतक का साथी मृतक के भाई को लेकर वहां पहुंचा तो देखा उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading