गुलज़ार अहमद, करहल/मैनपुरी (यूपी), NIT:
जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल के सब्जी मंडी स्थित पुरानी जैन धर्मशाला के पास स्थित किराना दुकान में अचानक आग लग गई जिसमें लाखों का माल जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई वैभव जैन जखनिया की पुरानी जैन धर्मशाला के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में किराने का गोदाम बना रखा था, सुबह कमरे के खिडकियों से निकलती आग देख बाजार में हड़कंप मच गया, आग की प्रचंड लपटों को देख अफरातफरी मच गई। तत्काल किराना व्यवसाई वैभव जैन को फोन पर सूचना दी गई। जब तक वह कमरे का गोदाम का ताला खोलते तब तक कमरे में रखा किराने का तमाम सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। सूचना मिलते ही थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मी भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पर पहुंचे आस पास के पड़ोसियों व्यापारियों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने का कारण आतिशबाजी राकेट के द्वारा लगना बताया गया है करहल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.