गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ मैनपुरी (यूपी), NIT:
मैनपुरी जिले में आई एक और सरकारी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। यहां प्रधानमन्त्री शहरी आवास योजना में किश्त डालने के नाम पर जमकर धन उगाही हुई जिससे आक्रोशित खड़सरिया के लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीँ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत में करीब 500 आवास बनने हैं। धन उगाही होने से योजना शुरुआत से ही विवादित हो गयी। डूडा विभाग के कर्मचारियों ने हर वार्ड में अपने एजेंट सेट कर दिए जिन्होंने प्रत्येक आवास की किश्त दिलवाने के नाम पर लाभार्थियों से बीस से तीस हजार रुपये तक वसूले।सोमवार को नगर पंचायत के खड़सरिया में लाभार्थियों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पहली किश्त में उनसे दस हजार रुपये लिये गए फिर पचास हजार की किश्त उनके खाते में भेजी गयी। दूसरी किश्त में उनसे फिर दस हजार रुपये मांगे जा रहे हैं जिसे देने में मना करने पर आवास अधूरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि डूडा विभाग के लोग सभासदों के माध्यम से पैसा बसूल रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में मेहपाल कठेरिया, रामकली शाक्य, रूपरानी, सुनील कठेरिया, रामसिया, विनोद कुमार, बैजनाथ, कन्हईलाल कठेरिया, अवधेश, रेखा देवी आदि शामिल हैं।
किशनी नगर पंचायत में आवास की किश्त निर्गत करने में धन वसूली की शिकायत मेरे संज्ञान में है। जरूरी कागजात मंगाएं गए हैं उसके बाद सभी दोषियों के विरुद्ध एफआईआर कराके जेल भेजा जायेगा, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा: प्रदीप कुमार, डीएम, मैनपुरी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.