नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
जामनेर तहसील क्षेत्र के पहुर निवासी श्री सुकलाल बारी नामक किसान ने तापी और वाघुर नदीजोड प्रकल्प के लिए एक बार फिर से आंदोलन का रास्ता चुना है। इस आंदोलन को शिवसेना ने भी खुला समर्थन दिया है। वाघुर विकास आघाडी के अध्यक्ष श्री बारी के मुताबीक तापी नदी जो कि मध्य प्रदेश के बैतुल से प्रवाहित होकर मुक्ताईनगर निर्वाचन क्षेत्र से गुजरती है उस पर बने हतनूर बाँध मे जल संचयन पश्चात अतिरीक्त पानी आगे सुरत कि ओर अरबी समंदर मे फीजूल बह जाता है ! इसी पानी को एक कैनाल के जरीये अगर वाघुर नदी मे मोड दिया गया तो बोदवड , वाघारी , फत्तेपुर , पहुर समेत करीब 200 गांवो के किसानो को सिंचायी कि पर्याप्त शाश्वत सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ! इसी मांग को लेकर 2012 से आंदोलन किया जा रहा है लेकिन विडंबना यह है कि क्षेत्र से विधायक और सुबे के जलसंपदा मंत्री श्री गिरीश महाजन द्वारा कोई कदम नहि उठाया जा रहा है ऐसी नाराजगी बारी ने व्यक्त कि है ! जामनेर तहसिल कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे बारी ने किसानो कि मांग मनवाने के लिए सभी किसानो को मंत्रालय से रजिस्टर पत्राचार करने कि अपील कि है ! आंदोलन मे शिवसेना नेता डा श्री मनोहर पाटील , पंडीत जोहरे , पवन माली समेत पदाधिकारी मौजुद रहे ! वाघुर आघाडी द्वारा वितरीत किए गए जनप्रचार सामग्री मे इस आंदोलन को राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड , दीगंबर पाटील , प्रदीप लोढा , शिवसेना के चिमनराव पाटील , मनसे के डा विजयानंद कुलकर्नी , दलित मित्र मोरसिंग राठोड कि सदभावनाए भी प्राप्त हुयी है !
महाजन से बंधी कयी उम्मीदे – विदीत हो कि जामनेर तहसिल मे नार-पार , तापी – वाघुर नदीजोड जैसे महत्वकांक्षी प्रकल्पो को लेकर किसानो कि उम्मीदे जलसंपदा मंत्री श्री गिरीश महाजन पर टीकि है ! मंत्रीपद के साडेचार साल व्यतित होने के बाद भी मंत्रीजी द्वारा सिंचायी को लेकर ठोस काम नहि किए जाने के आरोप करते विपक्ष ने उनपर लगातार हमले बोले है ! अब तो सहयोगी शिवसेना भी इस मुद्दे पर विपक्षी खेमे मे दिखायी पड रहि है ! अगर क्षेत्र के सिंचायी व्यवस्था कि समीक्षा कि जाए तो वाघुर पर बन रहि लिफ़्ट इरीगेशन योजना हि अंतिम चरण मे है ! मध्य प्रदेश – महाराष्ट्र कि साझेदारी वाला मेगा रीचार्ज प्रकल्प फंड के अभाव से अभी फ़ाईलो मे अटका है ! सुत्रो के मुताबीक वाघुर प्रकल्प के अतिरीक्त निधी के लिए review project report ( प्रकल्प समीक्षा मसौदा ) बनाया जा रहा है जिसे इस चुनावी साल में मंजुर करवाना मंत्रीजी के लिए अहम होगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.