फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ बहराइच (यूपी), NIT:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहराइच दौरे के हफ्तों पहले से ही जिला अस्पताल की खामियों को छिपाने/ढांकने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया था। वार्डों और दीवारों की गन्दगियाँ और बदहाली छिपाने के लिए रातों-रात रंगरोगन कर अस्पताल का नक्शा ही बदल दिया गया था। साफ सफाई ऐसी की गयी कि मानों यह अस्पताल नही कोई वीआईपी बिल्डिंग हो। सीएम के सामने कोई खामी दिख न जाये इसकी कवायद में डटे सीएमओ व सीएमएस भी रात-दिन एक किये हुए थे। सफाई कर्मियों की टीम निरीक्षण के दिन बिल्कुल मुस्तैद रही कि कहीं रत्ती बराबर भी गंदगी न दिख जाये इसकी व्यवस्था में लगा अस्पताल प्रशासन सीएम के जाते ही अपने पुराने ढर्रे पर लौट आया और मुख्यमंत्री योगी के जाने के 24 घण्टे बाद ही जिला अस्पताल की खुशहाल तस्वीर फिर उसी तरह बदहाल हो गयी जैसे वह हमेशा रहा करती थी। यह तस्वीर कोई हम और आप के कहने से सामने नहीं आयी बल्कि जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री के दौरे के दूसरे दिन ही अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंची जिला अधिकारी के सामने उजागर हो गयी जिस पर उन्होंने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेदारों को स्थिति सुधारने का निर्देश दिया।
बीती रात जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव अचानक जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। डीएम के अस्पताल पहुंचते ही जिला अस्पताल में हलचल मच गयी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर समेत वार्डो में साफ सफाई न होने पर उन्होंने सीएमएस व सीएमओ को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। चिल्ड्रेन वार्ड का निरीक्षण कर वहां भर्ती बच्चों के तीमारदारों से इलाज के बारे में जानकारी लेते हुये अधिकारियों को मरीजों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम को इमरजेंसी से लेकर वार्डों तक गंदगी ही गंदगी दिखी जिस पर उनका पारा चढ़ गया। अस्पताल में डीएम के निरीक्षण की सूचना पर आनन फानन में पहुंचे सीएमएस व सीएमओ को उन्होंने जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिया कि अस्पताल को साफ व स्वच्छ बनाए रखें।
जिलाधिकरी माला श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल की जमीनी हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण किया गया है। अस्पताल में गंदगी पाई गई है। सीएमएस व सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल परिसर को पूरी तरह स्वच्छ बनाए रखें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.