प्रदेश में कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, प्रदेश में 17 हजार से अधिक संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी, 65 हजार से अधिक मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौकस | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

प्रदेश में कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, प्रदेश में 17 हजार से अधिक संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी, 65 हजार से अधिक मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौकस | New India Times

मतदाता के पास मतदाता पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है तो अन्‍य दस्‍तावेजों के आधार पर कर सकता है मतदान

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2018 में सभी मतदाताओं को फोटोयुक्‍त मतदाता पर्ची वितरित की है, जिसके आधार पर मतदान की सुविधा मिलेगी। यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्‍त वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पैनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों अथवा डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्‍त पासबुक, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्‍मार्ट कार्ड, फोटोयुक्‍त पेंशन दस्‍तावेज, सांसदों तथा विधायकों को जारी सरकारी पहचान-पत्र और राज्य एवं केन्‍द्र के कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, राज्‍य पब्ल्कि लिमि‍टेड कम्‍पनियों द्वारा जारी फोटोयुक्‍त सेवा पहचान पत्र के आधार पर मतदान किया जा सकेगा।

प्रदेश में कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने 28 नवम्बर दिन बुधवार को विधानसभा 2018 के सामान्य निर्वाचन के मतदान के लिये सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया है। बालाघाट जिले के विधानसभा क्षेत्र बैहर क्रमांक 108, लांजी-109 और परसवाड़ा-110 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिये प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है।

प्रदेश में 17 हजार से अधिक संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी, 65 हजार से अधिक मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौकस

विधानसभा चुनाव 2018 में कुल मतदान केन्‍द्र 65 हजार 367 हैं, जिनमें से 17 हजार 712 संवेदनशील मतदान केन्‍द्र हैं। इन सभी मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसी के साथ, 6 हजार 500 मतदान केन्‍द्रों पर वेबकास्टिंग से, 4 हजार 600 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी से और 6 हजार 700 मतदान केन्‍द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जाएगी। केन्‍द्रीय सुरक्षा बल और माईक्रो ऑब्‍जर्वर भी संवेदनशील केन्‍द्रों पर निगाह रखेंगे। प्रदेश में कार्यरत केन्‍द्रीय शासन के 12 हजार से अधिक कर्मचारियों को माईक्रो आब्‍जर्वर बनाया गया है, जिन्‍हें चुनाव आयोग के आब्‍जर्वर द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

विधानसभा निर्वाचन 2018 को सम्‍पन्‍न कराने के लिये मतदान केन्‍द्रों में कुल 3 लाख 782 मतदान कर्मी लगाये गये हैं। इसमें 2 लाख 54 हजार 878 पुरूष तथा 45 हजार 904 महिलाएं शामिल हैं। तीन हजार 46 मतदान केन्‍द्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित होंगे तथा 160 पीडब्‍ल्‍यूडी बूथ दिव्‍यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे। निष्‍पक्ष एवं स्‍वतंत्र चुनाव के‍ लिये 12 हजार 363 माईक्रो आब्‍जर्वर की तैनाती मतदान केन्‍द्रों पर की गई है। इसमें 12 हजार 211 पुरूष एवं 152 महिला माईक्रो आब्‍जर्वर हैं।

प्रदेश में 1 लाख 80 हजार से अधिक संख्‍या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इनमें 67 हजार से अधिक केन्‍द्रीय सुरक्षा बल और 33 हजार दूसरे राज्‍यों से आये होमगार्ड तैनात किये गये हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading