संविधान दिवस पर ग्वालियर में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा रन फ़ॉर कांस्टीट्यूशन का हुआ आयोजन | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ ग्वालियर (मप्र), NIT:

संविधान दिवस पर ग्वालियर में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा रन फ़ॉर कांस्टीट्यूशन का हुआ आयोजन | New India Times

संविधान दिवस पर ग्वालियर में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा रन फ़ॉर कांस्टीट्यूशन का आयोजन किया गया।

भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान के सम्मान में पहली बार ग्वालियर में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा संविधान के लिए दौड़ (रन फ़ॉर कांस्टीट्यूशन) कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों को सीटी बजाकर श्रीमती सुमन सिंह (शहीद उपमन्यु सिंह की माँ) व श्रीमती रागिनी शर्मा (शहीद सुशील कुमार शर्मा की पत्नी), कैप्टन रामसिया शाक्य, डॉ. अनिल कुमार, आर.ए. मित्तल, डॉ. प्रवीण गौतम, डॉ. केशव पाण्डे ने संयुक्त रूप से दौड़ का शुभारंभ किया गया।

संविधान दिवस पर ग्वालियर में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा रन फ़ॉर कांस्टीट्यूशन का हुआ आयोजन | New India Times

दौड़ का शुभारंभ डॉ. अम्बेडकर उद्यान से आरम्भ होकर डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल फूलबाग ग्वालियर तक सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम में विदेशी अतिथि के रूप में डेनमार्क से विदेशी मेहमान पॉल उत्तिंन, तान्निसन मैथ्यू केरल, डॉ. प्रवीण गौतम एसोसिएट प्रोफेसर मेडिकल व अन्य उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को संविधान की शपथ डॉ. एम.के. शर्मा संयोजक सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन ने दिलाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजक संस्था गोपाल किरण समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे व सचिव जहांआरा द्वारा किया गया।

संविधान दिवस पर ग्वालियर में गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा रन फ़ॉर कांस्टीट्यूशन का हुआ आयोजन | New India Timesडॉ. अनिल सिंह, राजेश भदौरिया, डॉ. रामजीशरण राय, प्रीति चौहान, धम्म मित्रा, आशा गौतम, सुनीता पवैया, रीना दोहरे, अनिल दोहरे, सुनीता गौतम, प्रदीप गौतम, संध्या अरोरा, देवयानी शर्मा, अंशुमान शर्मा, महेश गुर्जर, आलोक द्विवेदी, डॉ आशीष पारीख, जितेंद बघेल, महेंद्र सिकरवार, इंजी सोवरन सिंह मीणा, अवनीश कुमार दुवे, निमिषा जादौन, प्रीति चौहान, हनी धवन, बी एस कुशवाह, अर्जुन पाल , रचना शर्मा, सिद्धांत शर्मा, आदित्य शर्मा सी पी शुक्ला आदि की उपस्थिति व सहयोग सराहनीय रहा।

आयोजन के अंत में श्रीप्रकाश निमराजे ने सभी का आयोजन की सफलता में सहयोग देना के लिए आभार व्यक्त किया। दौड़ में सैकड़ों प्रतिभागियों ने संविधान के सम्मान में सम्मिलित होकर संविधान का स्वयं का एवं ग्वालियर का मान बढ़ाया।

उक्त जानकारी आयोजक संस्था के श्रीप्रकाश निमराजे ने एनआईटी संवाददाता को दी है। आयोजित दौड़ में सहभागी समस्त प्रतिभागियों को आयोजक संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

उक्त रन फ़ॉर कांस्टीट्यूशन आयोजन में विशेष सहयोगी संस्थाओं में शहीद सुशील शर्मा फाउंडेशन, शहीद उपमन्यु स्मृति संस्थान ग्वालियर सहित अन्य सहयोगी संस्थाएं,यूथ रियल फ्रीडम युवक मंडल NGO, राष्ट्रीय जन सेवा एवं जन अधिकार संगठन, हप्पीईंएसस एंड अवरएनएसस मिशन, सेफ इंडिया फ़ाउंडेशन संस्था प्रमुख की भूमिका सराहनीय रही।

आयोजित दौड़ में सहभागी समस्त प्रतिभागियों को आयोजक संस्था द्वारा प्रमाण पत्र व टी-शर्ट प्रदान की गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading