"जवाब दो हिसाब दो" कार्यक्रम के माध्यम से बजट का हिसाब मांगेगा 'विचार मध्यप्रदेश';  भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ एकजुट हुए प्रदेश के सामजिक कार्यकर्ताओं के समूह | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;​"जवाब दो हिसाब दो" कार्यक्रम के माध्यम से बजट का हिसाब मांगेगा 'विचार मध्यप्रदेश';  भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ एकजुट हुए प्रदेश के सामजिक कार्यकर्ताओं के समूह | New India Times” विचार मध्य प्रदेश” द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,  प्रदेश में जनता की स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है। प्रदेश में पानी और बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास तो दूर की कौड़ी है। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की गिरफ्त में हैं। पंचायत से लेकर थाने तहसील नगर पालिका, आरटीओ कहीं जनता के काम बिना पैसे के नही होते। पूरे प्रदेश में एक थाना, एक सरकारी दफ्तर ऐसा नहीं है जहाँ बगैर रिश्वत के काम हो सके। सरकार कर्ज में डूबी है, हर आदमी पर 13000 का कर्ज है लेकिन फिजूल खर्ची नही रुक रही है। लगातार बढ़ रही समस्यों को लेकर मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे जागरूक नागरिकों ने एक मंच पर आकर एक बेहतर मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प लिया। 

यह संगठन मूलतः प्रदेश के लिए चिंतित विभिन्न विचारधाराओं किन्तु समान उद्देश्यों वाले संगठनों एवं व्यक्तियों का राजनैतिक समूह है। अभी यह समूह शैशव काल में है इसलिए हम मीडिया को भी समान सहयोगी मानते हुए सुझाव और मदद की अपेक्षा करते हैं। आने वाले समय में ज्यों ज्यों संगठन का विस्तार किया जाता रहेगा आपको सूचित करते रहेंगे। इसके पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं, और आज इस संगठन की विधिवत शुरुआत की जा रही है।

“विचार मध्य प्रदेश” की प्रदेश कोर समिति में श्री पारस सकलेचा रतलाम, डॉक्टर आनंद राय इन्दौर, एड शशांक शेखर जबलपुर श्री विनायक परिहार नरसिंहपुर, श्री अक्षय हुंका भोपाल, श्री अजय दुबे भोपाल, श्री संतोष द्विवेदी उमरिया, श्री राजकुमार सिन्हा जबलपुर, श्री संजय नगाइच पन्ना, श्री अजाद सिंह डबास भोपाल, श्री विजय वाते भोपाल, डा संजीव चान्दौरकर नरसिंहपुर, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी नरसिंहपुर, श्री सचिन जैन भोपाल, श्री प्रशान्त पाण्डे इन्दौर, श्री शैलेन्द्र सियाल इन्दौर, श्री राजेन्द्र गुप्ता इन्दौर, श्री शिवकान्त वाजपेयी इन्दौर, श्री लक्षमण तिवारी रीवा, एड सर्वम ऋतम खरे दिल्ली, श्री विजय तिवारी भोपाल, श्री श्याम सुन्दर जादौन भिंड, श्री महेन्द्र कौरव नरसिंहपुर, श्री सुनील शर्मा गाडरवार, श्री भरत तिवारी सागर, श्री नंदलाल कटनी, श्री योगेश दीवान होशंगाबाद, श्री राकेश दीवान भोपाल शामिल हैं।

“विचार मध्य प्रदेश” सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि एक विचार है। आज मध्य प्रदेश की पूरी जनता परेशान है। व्यापम जैसे घोटाले ने पूरी पीढ़ी बर्बाद कर दी है, माँ नर्मदा के सीने को चीर कर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है, कोका कोला जैसी फैक्ट्री को नर्मदा के किनारे खोल कर न सिर्फ किसानों की जमीन को बंजर बनाया जा रहा है बल्कि पूरी नर्मदा को प्रदूषित करने की तैयारी की जा रही है, चुटका परमाणु संयत्र से न सिर्फ विस्थापन की समस्या आ रही है बल्कि भारी मात्रा में नर्मदा भी प्रदूषित होगी। पूरा प्रदेश कुपोषण की चपेट में है, मध्य प्रदेश में महिला अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अपराधियों के हौसले बुलंद है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। किसान परेशान है और किसान आत्महत्या लगातार बढ़ रही है। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। स्पष्ट तौर पर सरकार हर क्षेत्र में फेल हो रही है। ऐसी स्थिति में “विचार मध्य प्रदेश” सरकार की कमियों को जनता के सामने रखेगी और सरकार को जनता के हित में काम करने की मांग करेगी। 

  • मध्य प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर “विचार मध्य प्रदेश” आगामी दिनों में जन जागरण के साथ साथ आंदोलन भी करेगी

27 फरवरी से 15 मार्च तक विचार मध्य प्रदेश जवाब दो हिसाब दो आंदोलन चलाएगा। जिसमेंं सरकार द्वारा किये जा रही फिजूलखर्ची एवं जरूरी मदों में काम खर्च करना और किसी मद का पैसा किसी अन्य मद में दिए जाने के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading