चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने किया अनोखा रोड शो, दिल्ली सरकार के कार्यों के झांकियों के साथ प्रदेश की शिवराज सरकार पर किया हमला, प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में शहर में निकला सैकड़ों वाहनों का काफिला | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने किया अनोखा रोड शो, दिल्ली सरकार के कार्यों के झांकियों के साथ प्रदेश की शिवराज सरकार पर किया हमला, प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में शहर में निकला सैकड़ों वाहनों का काफिला | New India Times

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में अनोखा रोड शो किया। रोड शो में सैकड़ों वाहन शामिल थे, इनमें दिल्ली की आम आदमी पार्टी के अल्पावधि में किए गए कामों की 11 झांकियों के माध्यम से मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला किया गया। प्रदेश में भी इसी तरह के कार्य हों इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील कर रहे थे। रैली का कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने किया अनोखा रोड शो, दिल्ली सरकार के कार्यों के झांकियों के साथ प्रदेश की शिवराज सरकार पर किया हमला, प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में शहर में निकला सैकड़ों वाहनों का काफिला | New India Times

इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को वोट देने से पहले आपको दो चीजें सोचनी है कि प्रदेश में कौन सी सरकार आपका, आपके परिवार का और प्रदेश का विकास कर सकती है और दूसरी बात कि कौन व्यक्ति विधायक के तौर पर क्षेत्र का विकास कर सकता है। उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा कि व्यापमं, ईटेंडर से लेकर तमाम घोटाले करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले 15 साल में महंगी बिजली दी, पानी घरों तक नहीं पहुंचाया, सडक़ों की हालत आप देख ही रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जुमलों की सरकार है और इनका विकास भी जुमलों का है। यह घोटालों की सरकार है।

यह रोड शो करुणाधाम आश्रम नेहरू नगर से शुरू हुआ जो भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रंगमहल चौराहा, बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, टॉप एन टॉउन, माता मंदिर, सेकंड स्टाप, 5 नंबर, 6 नंबर, 10 नंबर बिट्टन मार्केट, कोलार गेस्ट हाउस से चूना भट्टी होकर वापस कोलार तिराहा, मैनिट, माता मंदिर, अंबेडकर नगर, पी एण्ड टी चौराहा, गवर्नमेंट क्वार्टर, नेहरू नगर चौराहा से होते हुए सबरी नगर में समाप्त हुआ।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने किया अनोखा रोड शो, दिल्ली सरकार के कार्यों के झांकियों के साथ प्रदेश की शिवराज सरकार पर किया हमला, प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में शहर में निकला सैकड़ों वाहनों का काफिला | New India Times

इधर गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वाहन रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आप के प्रत्याशी मनोज पाल ने मिसरोद, होशंगाबाद रोड, जाटखेड़ी आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने आगामी 28 नवंबर को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और जीत के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। रैली में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सैकड़ों वाहनों के साथ शामिल थे।
वहीं हुजूर विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी की वाहन रैली निकाली गई। यह रैली बैरागढ़ से शुरू होकर लालघाटी चौराहा पर संपन्न हुई। रैली का जगह-जगह स्वागत भी हुआ। क्षेत्र के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुष्पवर्षा की और पार्टी को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रीना सक्सेना ने मतदाताओं से अपना समर्थन और आशीर्वाद मांगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी रीना सक्सैना को विजयी बनाने की मतदाताओं से अपील की।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी ने किया अनोखा रोड शो, दिल्ली सरकार के कार्यों के झांकियों के साथ प्रदेश की शिवराज सरकार पर किया हमला, प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में शहर में निकला सैकड़ों वाहनों का काफिला | New India Timesउधर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर पार्टी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान को विजयी बनाने की अपील करते हुए पार्टी के समर्थकों ने मतदाताओं से 28 नवंबर को पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इधर मध्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी फराज खान ने अपने क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि अगर वह इस विधानसभा क्षेत्र से जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए तो क्षेत्र की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत रहेंगे और इनका त्वरित निदान करवाएंगे।

बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भी बैरसिया से लांबाखेड़ा तक वाहन रैली आयोजित की गई। सैकड़ों वाहनों का काफिला आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शिवनारायण अहिरवार के समर्थन मतदाताओं से उन्हें विजयी बनाने तथा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करता चल रहा था। रैली का समापन लांबाखेड़ा में हुआ। रैली का नेतृत्व पार्टी के भोपाल लोकसभा प्रभारी नरेश सिंह ठाकुर कर रहे थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading