मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
सेवासदन महाविद्यालय, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि बुरहानपुर, सेंट टेरेसा, विवेकानंद स्कूल शाहपुर, लालबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एंव खैराती बाज़ार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित नगर की समस्त शैक्षणिक संस्थानों की एनसीसी की उप इकाईयों ने सामुहिक रूप से बोहरा समाज की प्राचीन शैक्षणिक संस्था हकीमिया मल्टी परपज़ हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण, क़िला में 70 वां एनसीसी दिवस का आयोजन हकीमिया स्कूल के न्यासी मुल्ला तफ़ज़्ज़ुल हुसैन मुलायम वाला के मुख्य अतिथि में एंव शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि बुरहानपुर की प्राचार्य श्रीमती परवीन ज़ोहेर हुसैन की अध्यक्षता में किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि तफ़ज़्ज़ुल हुसैन मुलायमवाला ने झंडा फेहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, एनसीसी दल ने मार्च पास्ट किया परेड का निरक्षण किया। इस अवसर पर साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने झंडा फहराया कर की जिसके बाद एनसीसी दल द्वारा मार्च पास्ट किया गया। उप महानिदेशक के संदेश का वाचन एनसीसी ऑफिसर एस.ठाकुर द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि तफज़्ज़ुल हुसैन मुलायम वाला ने सभी को एकता और स्वच्छता के साथ साथ 100 प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। आभार अतुल चवरे द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन एनसीसी आफिसर टी. जे.मुफ़्ती (तफ़ज़ील ताबिश) द्वारा किया गया। इसके साथ ही एसीसी कैडेड नूरजहाँ तड़वी, योगिता पाटिल, पंकज महाजन, अंकित आपटे, भीमराव वसडेकर, विकासचौधरी द्वारा रक्तदान किया।
कार्यक्रम में एनसीसी लेफ्टिनेंट सुशील माहेश्वरी, एनसीसी अफसर एस.एस.ठाकुर, एएनओ लीना जाधव, प्रिया महाजन, श्रद्धा पारेख, भूत पूर्व एनसीसी केडेड़ उपस्थित हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.