शासकीय विभागों के साथ आमजन के लिए भी उपयोगी होगा सामुदायिक वन भवन: डॉ शेजवार;वन मंत्री ने सामुदायिक वन भवन तथा आवासीय परिसर का किया लोकार्पण | New India Times

तारिक खान, रायसेन ( मप्र ), NIT; ​शासकीय विभागों के साथ आमजन के लिए भी उपयोगी होगा सामुदायिक वन भवन: डॉ शेजवार;वन मंत्री ने सामुदायिक वन भवन तथा आवासीय परिसर का किया लोकार्पण | New India Timesजिला मुख्यालय रायसेन में वन विभाग द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक वन भवन तथा आवासीय परिसर का वन मंत्री डॉ गौरीषंकर शेजवार ने लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर नवीन सामुदायिक भवन में दीनदयाल वनांचल सेवा के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार षिविर भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, अपर मुख्य सचिव श्री दीपक खाण्डेकर, प्रधान वन संरक्षक श्री अनिमेष शुक्ला, अपर वन संरक्षक श्री जितेन्द्र अग्रवाल, कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे तथा डीएफओ श्री रमेष गनावा सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  ​​शासकीय विभागों के साथ आमजन के लिए भी उपयोगी होगा सामुदायिक वन भवन: डॉ शेजवार;वन मंत्री ने सामुदायिक वन भवन तथा आवासीय परिसर का किया लोकार्पण | New India Timesलोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ गौरीषंकर शेजवार ने कहा कि वन विभाग द्वारा निर्मित यह सामुदायिक भवन न केवल शासकीय विभागों के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयोगी होगा बल्कि आम जनता के लिए भी बेहद उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि नगर के मध्य में स्थित यह भवन बन जाने से विवाह एवं सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए अत्याधिक सुविधाजनक होगा। उन्होंने कहा कि रायसेन में एक ऐसे बड़े भवन की आवष्यकता थी जो आज पूरी हुई। उन्होंने इस भवन के उपयोग के लिए शुल्क निर्धारित करने, इसके संचालन के लिए नियम बनाने तथा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तिथि में यह भवन किसी को आवंटित कर दिया जाए तो उसका आवंटन हर हाल में निरस्त नहीं किया जाए। ​शासकीय विभागों के साथ आमजन के लिए भी उपयोगी होगा सामुदायिक वन भवन: डॉ शेजवार;वन मंत्री ने सामुदायिक वन भवन तथा आवासीय परिसर का किया लोकार्पण | New India Times वन मंत्री डॉ शेजवार ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि दरिद्र नारायण की सेवा ही ईष्वर की सेवा है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल वनांचल सेवा के अंतर्गत सघन वनांचलों में निवासरत वनवासियों के विकास एवं कल्याण के कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वनवासियों के स्वास्थ्य, षिक्षा एवं उनके विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत आज यहां स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार षिविर आयोजित किया गया है। इस उपचार षिविर में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा आवष्यक उपचार एवं परामर्ष दिया जाएगा। उन्होंने गर्भवती महिला का समुचित ध्यान रखने, पर्याप्त पोषण देने की बात कही ताकि स्वस्थ्य षिषु का जन्म हो। इसमें परिवार वालों के साथ-साथ एएनएम, आषा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।  ​शासकीय विभागों के साथ आमजन के लिए भी उपयोगी होगा सामुदायिक वन भवन: डॉ शेजवार;वन मंत्री ने सामुदायिक वन भवन तथा आवासीय परिसर का किया लोकार्पण | New India Times वन मंत्री डॉ शेजवार ने कहा कि दीनदयाल वनांचल सेवा के अंतर्गत कुपोषण को दूर करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। कम वजन वाले 200 बच्चों को गोद लेकर कुपोषण को दूर करने के सार्थक परिणाम मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्कूलों में जाकर पढ़ाया भी जा रहा है। उन्होंने वन विभाग द्वारा निर्मित भवनों की गुणवत्ता की सराहना की। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading