रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी श्री दिलीप कटारा साहब भाजपा के वरिष्ठ नेता से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल के मैदान में कूदकर अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। दिलीप कटारा को ग्रामीण जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है।
गुरुवार को थांदला मेघनगर विकासखंड की तोरनिया, पंच खेरिया, डूंगरी पाड़ा, केल कुआ, मांडली, पतरा, परवलिया आदि पंचायतों मे तूफानी जनसंपर्क कर चुनावी कार्यालय का भी श्री गणेश किया गया। दिलीप कटारा युवा अवस्था से ग्रामीण अंचल में जन सेवक के रूप में कार्य करते हुए अपनी अलग ही छाप छोड़े हुए हैं। पुराने व अनुभवी दिलीप कटारा साहब के अनुभव से थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की तस्वीर और तकदीर बदलने का माजदा रखते हैं इसी उम्मीद और विश्वास के साथ ग्रामीण जनता उन्हें अपना समर्थन देते हुए जिताने की बात कर रही है । भाजपा सरकार फेल नही हुई है। आज ग्रामीण जनता परेशान है युवाओं को सही दिशा नही मिल रही है। गांव में अभी तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हुई है। थांदला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है। यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा थांदला विधानसभा क्षेत्र की जनता लड़ रही है। हमारा चुनाव चिन्ह ट्रक है ओर ट्रक की चर्चा चारों ओर है और थांदला विधानसभा क्षेत्र की जनता निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने में ज्यादा विश्वास रखते हुए ऐतिहासिक मतों से विजयश्री बनाती है। इतिहास के पन्नों पर हमारा ट्रक भी चलेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.