रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के पलवाड के ग्राम हरीनगर में थांदला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री वीरसिंग भुरिया की रैली में हजारों की तादाद में मतदाताओं का हुजूम नजर आया। पलवाड क्षेत्र के हरिनगर में कांग्रेस की विशाल रैली तीन किलोमीटर तक लम्बी थी। ढोल व मादल की थाप पर कांग्रेस के हजारों लोग हाथों में काग्रेस पार्टी का झंडा लिए वीरसिंग भूरिया जिंदाबाद, पप्पू भैया जिंदाबाद, कांतिलाल भूरिया जिंदाबाद, गुजरात की पूर्व सांसद प्रभा बेन जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, हमारा नेता कैसा हो वीरसिगं भुरिया जैसा हो के नारे लगाते ढोल और मांदल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे।
हरीनगर के बाजार में कांग्रेस की नुक्कड़ सभा को गुजरात की पूर्व सांसद प्रभा बेन ताईवेड ने गुजराती भाषा में जनसमूह को संबोधित कर कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। मामा ने आपको बहुत बेवकूफ बना लिया, अब हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर भाई वीरसिंग भूरिया को भारी से भारी बहु मतों से विजय बनाना है। आगे कहा कि भाजप वाले कहते हैं कि कांग्रेस ने इतने सालों में क्या दिया, मैं कहती हूं कांग्रेस ने जो दिया है वह भाजप वाले सोच भी नहीं सकते। आज जो आपके हाथ में मोबाइल है वह कांग्रेस की ही देन है। कांग्रेस के लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई कर देश को आजाद कराया। देश के बड़े-बड़े नेता युद्ध में शहीद हुए और ऐसी बहुत सारी योजनाएं गरीबों के लिए चलाईं, देश की भलाई के लिए किसानों की भलाई के लिए अनेक कार्य कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किए हैं। इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार वीरसिंग भूरिया को भारी बहु मतों से जीताईये।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंग भूरिया ने कहा के अगली बार जब चुनाव हुआ था तब ये दों नो एक थे आज दोनों अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं और जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता का भारी समर्थन कांग्रेस के उम्मीदवारों को मिल रहा है। नुक्कड़ सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश भटेवरा, राजेश डामोर, रसूल भाबर, चैन सिंह डामोर, खीमजी सिंगाडिया, माजू डामोर, मिट्ठू गणावा, भुरका भूरिया, रोशन बारिया,आदि ने सभा को संबोधित किया। ग्राम दौलतपुरा मैं भाजपा छोड़ 75 युवा कांग्रेस में शामिल हुए थांदला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरसिंग भूरिया को अपार समर्थन मिल रहा है। हरी नगर में आज निकली गई कांग्रेस की विशाल रैली जनता में बड़ा असर छोड़ गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.