अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ पटना (बिहार), NIT:
लायंस क्लब फेमिना बिहार के भागलपुर पूर्वी बिहार में एकमात्र महिला टीम है जिसने 35 बहुमुखी प्रतिभावान सदस्यों के साथ सेवा कार्य को आगे बढ़ाया है। लायंस फेमिना भागलपुर महिला सदस्यों वाली टीम ने भागलपुर के छेत्रों में सेवा कार्यो में क्लॉथ बैंक द्वारा पुराने एवं नए कपड़ों के वितरण का कार्य, विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण, स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म की जानकारी से परिचय और मुफ्त सैनिटरी पैड का वितरण, शारदा महिला महाविद्यालय चुनिहारी टोला में कॉमर्स लाइब्रेरी की स्थापना, सहारा ओल्डऐज होम में बेसहारा वृद्ध लोगो के बिच कपड़ा मिठाई एवं अन्य दैनिक जरुरत के सामान का वितरण,शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में सहायता कार्य, लायंस क्लब द्वारा चलाये जा रहे। 5/- अन्नपूर्णा भोजन में भागीदारी अदि जैसे अनेको अनेक सेवा कार्य में बढ़चढ़ कर कार्य किया है। इन कार्यो को लायन सारिका खेतड़ीवाल प्रेसिडेंट लायंस फेमिना क्लब के नेतृत्व में किया जा रहा है।
अपने सेवा कार्यो के साथ साथ सदस्यों के बीच समभाव सदभाव और भाईचारा बनाये रखने और पारिवारिक रिश्तों में तन्मयता बनाये रखने के लिए आज 17 नवम्बर को लायंस क्लब फेमिना भागलपुर की सदस्याओं ने होटल चिन्मय इन् में क्लब का दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया।
दिवाली खुशी के इजहार करने का प्रतिक है और इसमें सभी लोग एक दूसरे को माता लक्ष्मी के शुभ आशीष प्राप्त करने का आशीष प्रदान करतें हैं।
आज के दिवाली मिलन कार्यक्रम में भागलपुर के पूर्व महापौर प्रीति शेखर, डॉ पम्मी राय, अध्यक्ष सारिका खेत्रीवाल, सचिव निधि सेठ, सुनीता सिंघानिया, रेनू बेजवानी, चेतना खेतान, ममता खेतान, पूजा, रश्मि किशोरी, शशि, बबिता, सारिका जैन आदि सदस्य उपस्थित रहीं।
गेम में रेणु डर, प्रीति शेखर और रश्मि विजेता बनी।
कार्यक्रम की सफलता के लिए भागलपुर लायन अध्यक्ष सारिका ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.