जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मप्र ), NIT; अपनी एक सूत्रीय मांग “विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक बनाया जावें” को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला हरदा द्वारा विगत 19 दिनों से कलम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बलराम चौक हरदा में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पर ऐसा प्रतीत होता है कि म.प्र. में सुनने वाला कोई नहीं है। यहां तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है।
मौजूदा सरकार को विगत 19 दिनों से अतिथि शिक्षक हड़ताल पर है सरकार ने अभी तक उनकी कोई सुध नही ली। उनका दुःख दर्द दिखाई नही दे रहा है। आर्थिक स्थिति वैसे ही कम वेतन के कारण अच्छी नहीं ऊपर से सरकार का रवैया इसलिए आज अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सरकार से मांग की और शपथ ली यदि विधान सभा चुनाव से पहले हमको नियमित नहीं करती है तो सम्पूर्ण म.प्र. के 70 हजार अतिथि शिक्षक, उनका पूरा परिवार ,रिश्तेदार ,पढाये गये बच्चों एवं उनके परिवार के सदस्य आने विले चुनाव् में अपना मतदान बीजेपी सरकार को नही देंगे, साथ ही सभी अतिथि शिक्षक म.प्र. की प्रत्येक विधान सभा स्थानों पर जाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार प्रसार करने पर मजबूर होंगे। आजाद अध्यापक संघ ने धरना स्थल पहुँच कर अतिथि शिक्षकों की मांगों को उचित बताया और अपना समर्थन दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.