पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र), NIT:
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत धार जिला के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यय तथा सामान्य प्रेक्षकों तथा पुलिस प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -196 सरदारपुर के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री नरेन्द्रसिंह पटेल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-197 गंधवानी के लिए श्रीमती सुभद्रा वर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-198 कुक्षी के लिए श्री कृष्णा कुमार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-199 मनावर के लिए श्री अभय ए महाजन, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 201 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-200 धरमपुरी के लिए श्रीमती श्रेया सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 202 के लिए श्री अमरेन्द्र बरूआ को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 198 सरदारपुर तथा 197 गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक श्री नरेश कुमार सैनी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 198 कुक्षी के लिए श्री ऋषि यादव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 199 मनावर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 200 धरमपुरी के लिए श्री शेओडन सिंह भदोरिया, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 201 धार तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202 बदनावर के लिए श्री शेर सिंह को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -196 सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 197 गंधवानी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 198 कुक्षी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-199 मनावर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-200 धर्मपुरी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 201 धार तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 202 बदनावर के लिए पुलिस प्रेक्षक श्री कृपा नंद त्रिपाठी उजेला को नियुक्त किया गया है।
- सामान्य प्रेक्षक श्री पटेल का मोबाइल नंबर- 7648807764,
- श्रीमती वर्मा का मोबाइल नंबर 7648807763,
- श्री कृष्णा कुमार का मोबाइल नंबर 7648807765,
- श्री महाजन का मोबाइल नंबर 79648807762,
- श्रीमती श्रेया सिंह का मोबाइल नंबर 7648807760
- श्री अमरेन्द्र बरूआ का मोबाइल नंबर 7648807761 हैं।
इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक का नंबर
- श्री सेनी का मोबाइल नंबर 7648807759,
- श्री ऋषि का मोबाइल नंबर 7648807758,
- श्री भदौरिया का मोबाइल नंबर 7648807757,
- श्री सिंह का मोबाइल नंबर 7648807756 है।
पुलिस प्रेक्षक श्री त्रिपाटी उजेला का मोबाइल नंबर 7648807768 है।
निर्वाचन के दौरान कोई समस्या अथवा निर्वाचन संबंधी शिकायत के लिए कोई भी व्यक्ति इन प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.