मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
देश की राजधानी से अन्य प्रांतों में अपने क़दम जमाने और आप पार्टी के विस्तार एवं टिकट वितरण में रूपया मांगने का आरोप अपनी ही पार्टी की तीन जिलों की प्रभारी एवं पार्टी की महिला इकाई की अध्यक्षा मेडम सिल्वा दीदी पर तीन लाख रुपये लेकर टिकट देने का आरोप आप पार्टी की ज़िला उपाध्यक्ष रश्मि शेख ने लगाया है। आप की उपरोक्त पदाधिकारी तीन दिन से ज़िले के दौरे पर थीं। रश्मि शेख ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आप पार्टी की उपरोक्त पदाधिकारी ने बुरहानपुर दौरे पर पहुंचने पर यह कहा कि पार्टी टिकिट उसी को देगी जो पैसा देगा। आप पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष से मोबाइल पर इस खबर की पुष्टि करने की बात पर कहा कि हमारी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं, उनसे यह पूछा गया कि आप के पास चुनाव लडने को 2-3 लाख रूपये का फंड है, इस को उन्हों ने पैसा मांगने के आरोप से जोड़ दिया, जो नितांत झूठा आरोप है। मैं उन्हें लीगल नोटिस दूंगी। सभी जिलों में पार्टी ऐसे व्यक्ति को टिकट देने की मंशा रखती है, जो व्यक्ति चुनाव का खर्च वहन कर सके। पार्टी के एक पदाधिकारी रियाज़ फारूक़ खोकर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी की महिला पदाधिकारी का यही आशय था कि जो पदाधिकारी विधानसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक है उस के पास कम से कम 2-3 लाख रुपये होना आवश्यक है। हालांकि की आप पार्टी की ओर से रियाज़ फारूक़ खोकर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है लेकिन समय पर फार्म बी पेश नहीं कर पाने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें भी आज़ाद माना है। श्री खोकर ने कहा कि जांच के बाद एवं नाम वापसी के पूर्व मेरा फार्म बी मंज़ूर होता है और पार्टी सिम्बाल आवंटन होता है तो मैं चुनाव लड़ूंगा अन्यथा नहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.