नामांकन के आखिरी दिन धार जिला में कुल 79 नामांकन पत्र हुए दाखिल | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र), NIT:

नामांकन के आखिरी दिन धार जिला में कुल 79 नामांकन पत्र हुए दाखिल | New India Times

विधानसभा निर्वाचन -2018 के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार 9 नवम्बर 2018 को धार जिला के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 64 उम्मीदवारों द्वारा 79 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालयों में दाखिल किए गए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-196 सरदारपुर में विजयसिंह भाबोर-देवीसिंह भाबोर ने आम आदमी पार्टी से, वेलसिंह-बुदा ने भारतीय जनता पार्टी से, तोलाराम -पुना ने निर्दलीय से, हरीराम- नरसिंह ने भारतीय जनता पार्टी तथा निर्दलीय से, मयाराम-कालु ने निर्दलीय से, मांगीलाल कटारा-बदाजी कटारा ने निर्दलीय से, करण सिंह -पारसिंह ने निर्दलीय से, भेरूलाल-कालु ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, मेहताबसिंह डावर-रामलाल डावर ने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 197 गंधवानी में उमंग सिंघार-दयाराम सिंघार ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, सरदार मेडा – देवला मेडा ने भारतीय जनता पार्टी से, अरविन्द-गलसिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तथा निर्दलीय से, भुवानसिंह गेहलोत-वेरसिंह गेहलोत ने बहुजन समाज पार्टी से, कविता-कृष्णपाल ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 198 कुक्षी में अजय रावत- मुकामसिंह रावत ने बहुजन समाज पार्टी से, सुनिल कुमार अजरावत- भारत सिंह अजरावत ने बहुजन समाज पार्टी से, अर्जुन सिंह बघेल- दौलत सिंह बघेल ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, सुरेन्द्रसिंह- प्रतापसिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 199 मनावर में अमिचंद मुवेल-सीताराम मुवेल ने बहुजन समाज पार्टी से, रंजना बघेल-मुकामसिंह किराडे ने भारतीय जनता पार्टी से, हिरालाल- नानसिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, निरंजन डावर- मडिया डावर ने निर्दलीय से, चन्द्रपाल सिंह मुवेल-स्व.पृथ्वी सिंह मुवेल ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, जगदीश मुवेल- छगन सिंह मुवेल ने निर्दलीय व शिवसेना से, राधेश्याम मुवेल-नहारसिंह मुवेल ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा रायसिंह- मुकुटसिंह ने भारतीय ट्रायबल पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 200 में रूपेश सिंह ठाकुर- केशर सिंह ने निर्दलीय से, पांचीलाल मेडा- मकुन्द मेडा ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, कालुसिंह-भारतसिंह ने शिवसेना से, देवीसिंह- सुखलाल ने निर्दलीय से, पुन्जा बुन्देला-गलिया बुन्देला ने बहुजन समाज पार्टी से, राजुबाई-गोविन्दसिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, मोहब्बतसिंह – प्रतापसिंह ने आम आदमी पार्टी से, जगदीश -धनसिंह ने बहुजन संघर्ष दल से, गोपाल कन्नौज -बिषन कन्नौज ने भारतीय जनता पार्टी से, कुसुम -रत्नकांत ने निर्दलीय से, मुकेश-हिरालाल ने निर्दलीय से, श्री राम-सीताराम डावर ने निर्दलीय से, अजय सोलंकी- सीताराम सोलंकी ने सपाक्स से, करणसिंह वास्केल-मांगीलाल वास्केल ने भारतीय जनता पार्टी से, जामसिंह- मूलचंद्र ने निर्दलीय से तथा देवप्रसाद-धन सिंह ने निर्दलीय से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 201 धार में नीना वर्मा-विक्रम वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से, राजेश कुमार राठौर -शंकरलाल ने निर्दलीय से, सुनील-राजेश्वर दयाल ने सपाक्स पार्टी से, जितेंद्र मकवाने-स्व.श्री प्रेम मकवाने ने निर्दलीय से, धन्नालाल-अम्बाराम ने प्रजातांत्रिक समाज पार्टी से, अमित जैन-अभय जैन ने सर्व समाज कल्याण पार्टी से, प्रभा सिंह-बालमुकुन्दसिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, गोपाल-जगन्नाथ ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, ओमप्रकाश-ईश्वरी प्रसाद ने भारतीय अपना अधिकार पार्टी से, राजेश यादव-मनोहर यादव ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, हितेष -रामसिंह ने निर्दलीय से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202 बदनावर मेंराजवर्धनसिंह- प्रेमसिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, राजेश कुमार- बाबुलाल ने निर्दलीय से ,शैलेंद्र कुमार- रमेशचंद्र ने आम आदमी पार्टी से, दुलीचंद-गंगाराम ने निर्दलीय से, बाबुखा सरकेजा- लालाजी सरकेजा ने निर्दलीय से, राजेश-गोर्धन ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, अभिषेक सिंह राठौर- गिरीश प्रतापसिंह राठौर ने निर्दलीय से, संदीप- जगदीश ने प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 12 नवम्बर 2018 को की जावेगी और अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2018 है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading