उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017:  बहराइच जिले में फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017:  बहराइच जिले में फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम | New India Timesबहराइच ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट बुलन्द हौसले के साथ निर्वाचन कार्य के लिए सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुए जनपद में फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न करायें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराएं। सभी को ओवरकांफिडेंस से बचते हुए पूरे विश्वास के साथ तटस्थ और निष्पक्ष रहकर कार्यवाही करने की हिदायत दी गयी। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस लाइन में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने उक्त निर्देश दिये। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। भ्रमण के दौरान सभी ज़रूरी लोगों, गांव के चैकीदार व लेखपाल इत्यादि ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से बात कर गांव व क्षेत्र के बारे में फीडबैक अवश्य प्राप्त कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी टीम के कैप्टन व मुखिया हैं,  इसलिए उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय प्रत्येक सदस्य पूरी तैयारी के साथ जाये। ​
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017:  बहराइच जिले में फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम | New India Times

जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, गन्तव्य तक सुरक्षित पहुॅचने व समय से मतदान प्रारम्भ करने की सूचना समय से प्रेषित करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग ज़रूर करें। पोलिंग पार्टी व सहायक कर्मचारियों का परिचय भी सुरक्षा कर्मियों से ज़रूर कराएं। सभी लोग ई.वी.एम. की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अन्दर मोबाइल फोन के साथ प्रवेश न करे। पोलिंग एजेन्ट की गैर ज़रूरी आवाजाही पर भी प्रभावी अंकुश रखा जाय। सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित करायेंगे कि आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में चुनाव प्रचार व शराब की दुकाने पूर्णयता बन्द रहें। 

श्री सिंह ने सभी को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत की अनदेखी न की जाय। यदि कोई शिकायत प्राप्त हुई है तो उस के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ज़रूरत के अनुसार उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लायें। सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनावश्यक भीड़-भाड़ को एकत्र नहीं होने देंगे और मतदान के पश्चात ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुॅचवायेंगे। मतदान प्रतिशत की सूचना नियमित रूप से 2 घण्टे के अन्तराल पर प्रेषित की जाए। ​उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017:  बहराइच जिले में फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम | New India Timesजिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य के लिए तैनात की गयी पोलिंग पार्टियों को ही भेजा जाय। यदि कोई बहुत अपरिहार्य परिस्थिति उत्पन्न होने पर ही किसी रिज़र्व कार्मिक को भेजा जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों का आहवान्ह किया कि निर्वाचन कार्य को पूरी गम्भीरता से लें। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातः 07:00 बजे से पूर्व अपने क्षेत्रान्तर्गत किसी एक मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने सम्मुख मतदान प्रक्रिया को प्रारम्भ करायेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading