अशफाक कायमखानी, सीकर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान के शेखावाटी जनपद के सीकर विधानसभा क्षेत्र से पिछला चुनाव एनसीपी के निशान पर लड़कर 40 हजार मत लेकर सीकर की सियासत के शिरमोर बनने वाले ऐक्सीलेंस फाऊंडेशन के चेयरमैन वाहिद चौहान की सीकर की धरती पर तहसील भवन के सामने जनता द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में सीकर से ही फिर चुनाव लड़ने का ऐलान करके जिले के राजनीतिक हालात में भूंचाल ला दिया है।
सीकर तहसील भवन के सामने विशाल जनसमूह वाले आयोजित स्वागत समारोह के बाद वाहिद चौहान अपने समर्थकों के साथ शहर के बाजार में सभी व्यापारियों से दिवाली मिलने शहर में पैदल पैदल घूमने पर व्यापारियों ने उनसे जौश के साथ मिलकर दिवाली की एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की।
हालांकि राजनीतिक समीक्षक कांग्रेस या गठबंधन के तहत एनसीपी से वाहिद चौहान को टिकट मिलना लगभग तय मान कर चल रहे हैं लेकिन इसके साथ यह भी कह रहे हैं कि हर हालत में जनता की आवाज के कारण वो सीकर से चुनाव जरूर लड़ेगे, ऐसा संकेत कल वाहिद चौहान ने भी अपने समर्थकों को देकर चुनावी तैयारी में लग जाने का कह कर बढती ठंडक में खासी गर्माहट पैदा कर दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.