मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ बुरहानपुर (मप्र), NIT:
इस समय पुलिस न सिर्फ बहुत चौकन्ना है बल्कि पुलिस कप्तान पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में निष्पक्ष भूमिका भी निभा रही है। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव के चलते नित नए प्रकरण और नित नई घटनाएं उजागर हो रही हैं। सोमवार को जिले की सीमाओं पर चेकिंग अभियान के चलते पुलिस पार्टी द्वारा धुलकोट चेक पोस्ट पर दो बाइक सवार सर्वश्री (1)मनोहर पिता होसी लाल निवासी पंधाना जिला खंडवा और (2)जावेद पिता सरदार निवासी बोरगांव ज़िला खंडवा को रोक कर उनसे पूछताछ करने पर और दस्तावेज नहीं दिखाने पर उन्हें निम्बोला थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें दो बाइक चोरों से कई बाइकों के चुराने के मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस अधिक्षक पंकज श्रीवातस्व ने बताया कि इनके क़ब्ज़े से 21 दो पहिया वाहन अलग अलग स्थानों से बरामद की गई हैं। पहला व्यक्ति निगरानी बदमाश है और दूसरा व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति का है। दोनों पर भादवि की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.