कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंग भूरिया ने भरा नामांकन पत्र, अधिकार व हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा: वीरसिंह भूरिया | New India Times

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ झाबुआ (मप्र), NIT:

कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंग भूरिया ने भरा नामांकन पत्र, अधिकार व हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा: वीरसिंह भूरिया | New India Times

झाबुआ जिले के थांदला के पलवाड क्षेत्र के लोकप्रिय हर दिल अजीज सरल स्वभावी व्यक्तित्व के धनी आम व खास के दिलों पर राज करने वाले थांदला विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री वीर सिंग भूरिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया! थांदला स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी से हजारों कांग्रेसq कार्यकर्ता नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली के रूप में नामांकन पत्र भरने तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार श्री वीरसिंह भूरिया ने अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन जमा करवाया। रैली के पूर्व विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने कहा की सबसे पहले में हमारे सभी प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं थांदला विधानसभा के सभी नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि आप लोगों के स्नेह, प्यार मोहब्बत दुलार और आप लोगों की विशेष मांग के अनुसार मुझे कांग्रेस पार्टी ने थांदला विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।

कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंग भूरिया ने भरा नामांकन पत्र, अधिकार व हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा: वीरसिंह भूरिया | New India Times

निश्चित तौर पर आज थांदला विधानसभा में अनेकों समस्याएं विकराल रूप धारण कर रही हैं थांदला विधानसभा की आम जनता अपने आप को ठगा व उपेक्षित महसूस कर रही है। 15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को समाप्त करने का समय आ गया है । प्रदेश के बदलाव के लिए हमें आगे आना होगा और संगठित होकर सामूहिक रूप से प्रदेश की गूंगी, बहरी,लाचार सरकार को उखाड़ फेंकना है ।मेरा आमजन से व कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव रहा है ! हर कार्यकर्ता की बात को गंभीरता से व ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करना ही मेरा उद्देश्य है ! और इसके लिए आपके बीच में आया हूं ! आप मुझे फिर से सेवा का एक मौका दीजिए। आप सभी को मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आप के अधिकारों व हक की लड़ाई के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा मुझसे जो भी अपेक्षाएं आप लोगों के लिए उसे करने का पूरा पूरा प्रयत्न करूंगा ! रैली के पूर्व सभा को सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है ! या महंगे पेट्रोल,डीजल के भेट चढ़ रहा है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर निम्न हो गया है, भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है ! भारतीय जनता पार्टी के टूट पूंजीये छुट्ट भैया नेता अधिकारियों व कर्मचारियों को डराते हैं ! खुली दादागिरी करते हैं ! प्रदेश के आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है ! किसान आत्महत्या कर रहे है।अनेक घोषणाएं करने के बाद भी आज मध्यप्रदेश सिर्फ कागजों पर ही संचालित है वास्तविक धरातल पर मध्य प्रदेश में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है ! इनके 15 साल के कुशासन को कांग्रेस उखाड़ फेंकेगी ! और प्रदेश में युवाओ, किसानों,एवं महिलाओं की सुरक्षा आदि की सरकार बनेगी। कांग्रेस एक नया संकल्प और नया प्रदेश और नई सोच,नए विचार लेकर जनता के बीच आएगी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा। बिजली बिल का वादा किया है ! उसे भी पूरा करने का प्रयास करेगी। प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सत्ता रही हैं ! और उसके बाद भी आज तक कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्ता के साथ समझौता नहीं किया और कांग्रेस पार्टी में आज भी यथावत कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी की आवाज को मजबूत किए हुए हैं ऐसे कार्यकर्ताओं के हौसले को सलाम करता हूं ! मान सम्मान करता हूं । ओर आने वाले समय में निश्चित तौर पर जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो सभी कार्यकर्ताओं को पद व मान-सम्मान दिया जाएगा।नामांकन जमा करने के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कांतीलाल भूरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष व समाजसेवी श्री सुरेशचन्द्र जैन ( पप्पू भैया ) कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, प्रदेश सदस्य गुरुप्रसाद अरोड़ा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाह जी,मेघनगर ब्लाॅक अध्यक्ष यामिन शेख, वरिष्ठ नेता नारायण भट्ट, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल, थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर, पार्षद असगर पटवारी, राजेश जैन, आनंद चौहान, ब्लाॅक उपाध्यक्ष गुलाम कादर खाॅन, जिलाध्यक्ष कामगार कांग्रेस कादर शेख, सांसद प्रतिनिधि कमालुद्दीन शेख,आई टी सेल जिलाध्यक्ष शम्मी खान, विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष हरीश पंचाल, भूरसिंग सिंगाड़, नंदलाल मैढ़,धनराज चौहान, विकी डोडियार, कलावती मेढ़ा,शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र नागर,युकां शहर अध्यक्ष सुधीर भाबर,मोइनुद्दीन अरूण ओहार, रजमान खाॅन, अनूप भंडारी, अली असगर बोहरा, रोशन बारिया, सरपंच रसूल भाबर,दीपक बिलवाल,रालूू वसुनिया,उदयसिंह डामोर,चतरु खोखर,दिलीप भूरिया,जयसिंह वसुनिया,दिलीप डामोर,कमलेश भाबोर,देवा डामर,रुसमाल मैड़ा,शंभूसिंह डामोर, राधेश्याम सोलंकी,जोगी वसुनिया, राकेश गामड़,आनंदीलाल पडियार, कलसिंह भूरिया, मेहबूब सुलेमान, अनोखी पडियार, राजू दातला, गुड्डू ठाकुर, नवल सिंह नायक, आदि हजारों कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading