मुस्कान व काव्य बनीं मिस तथा कौस्तुब और यश बने मिस्टर मोहम्मदी 2018, मोहम्मदी में पहली बार हुआ मिस्टर एवं मिस मोहम्मदी का आयोजन | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (उप्र), NIT:

मुस्कान व काव्य बनीं मिस तथा कौस्तुब और यश बने मिस्टर मोहम्मदी 2018, मोहम्मदी में पहली बार हुआ मिस्टर एवं मिस मोहम्मदी का आयोजन | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्रांगण में नगर के युवा निर्माता निर्देशक अन्नू शिवा के नेतृत्व में मोहम्मदी में पहली बार मिस्टर एवं मिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन को दो श्रेणियों में आयोजित किया गया, पहली श्रेणी किड्स में 5 साल से 12 साल के बच्चों के लिए थी तो वहीं दूसरी श्रेणी ग्लैमर में 13 से 24 साल के युवाओं ने भाग लिया, प्रतियोगिता में कुल 70 बच्चों ने भाग लिया।

निर्माता निर्देशक अन्नू शिवा अभी तक कई शार्ट फिल्म बना चुके हैं और जल्द ही वह एक नयी फ़ीचर फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं, श्री अन्नू अगले माह लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला शार्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश शार्ट फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर रोहित तीर्थानी, संस्थापक सदस्य शैफ़ी रिज़वी तथा एडवाइजर ठाकुर विशाल सिंह ने बच्चों को मॉडलिंग तथा अभिनय में कैरियर बनाने के तरीके बताये।

मिस्टर एवं मिस मोहम्मदी कार्यक्रम में बच्चों को प्रशिक्षण देने अन्नू शिवा की लखनऊ, दिल्ली तथा मुम्बई से 12 सदस्यी टीम आयी जिन्होंने ने कार्यक्रम से पहले सभी प्रतिभागी बच्चों को एक दिवसीय मॉडलिंग तथा एक्टिंग का प्रशिक्षण दिया तथा गौरव शेट्टी एवं माहू थापा ने बच्चों को रैंप पर चलने के गुर सिखाये

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता, सह आयोजक गोविंद गुप्ता, हरपाल सिंह, राम सनेही द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप्प्रज्ज्वलन तथा सपना, अवंतिका, मुस्कान, पलक, मंताशा, काजल द्वारा गणेश वंदना कर की गयी।

मुस्कान व काव्य बनीं मिस तथा कौस्तुब और यश बने मिस्टर मोहम्मदी 2018, मोहम्मदी में पहली बार हुआ मिस्टर एवं मिस मोहम्मदी का आयोजन | New India Times

प्रतियोगिता का आयोजन दो तीन चरणों में हुआ जहाँ पहले चरण में बच्चों ने भारतीय परिधानों में तथा दूसरे चरण में पश्चात् परिधानों में रैंप पर अपने जलवे बिखेरे वहीं तीसरे चरण में बच्चों के अपनी विशेष प्रतिभा का मंचन किया।

राहुल राठौर, हम भी हैं तैयार ग्रुप के शिवम् द्विवेदी, पंकज सिंह, शाहिद अख्तर ने गाना गाकर दर्शकों का मन मोहा।

विजेताओं में जूनियर बॉयज में विजेता कौस्तुब तथा उपविजेता उबैस रहे, जूनियर गर्ल्स में विजेता काव्या, उपविजेता दीक्षा पटेल तथा त्रत्तीय स्थान यश्प्रीत कौर ने प्राप्त किया, सीनियर बॉयज में बाजी यश मेहरोत्रा के साथ रही तो उपविजेता जतिन वर्मा तथा तृतीय स्थान अजय ने हासिल किया, सीनियर गर्ल्स में विजेता मुस्कान गुप्ता, उपविजेता इशिता गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर पवनदीप कौर रहीं।

मुस्कान व काव्य बनीं मिस तथा कौस्तुब और यश बने मिस्टर मोहम्मदी 2018, मोहम्मदी में पहली बार हुआ मिस्टर एवं मिस मोहम्मदी का आयोजन | New India Times

अली. के. तथा स्वाती गौतम ने निर्णायक मंडल में भूमिका अदा की।

कार्यक्रम का समापन विजेता बच्चों को पुरूस्कार तथा अन्य बच्चों को सान्तवना मेडल पहना कर की गयी, प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों को समझना चाहिये कि डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट के अलावा बहुत से कैरियर एसे हैं जिनमें असीम सम्मान तो है ही साथ ही वह आर्थिक रूप से भी सुद्रढ़ हैं इसलिए अभिभावकों को पढ़ाई के साथ साथ अपने बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर उनका निखार करना चाहिए।

कार्यक्रम का सञ्चालन अमित अवतार ने किया, कार्यक्रम में स्कूल के भौतिक विज्ञानं प्रवक्ता श्री पी० एस० मिश्रा तथा समय, हर्षित, हर्मन, प्रियम का बहुमूल्य सहयोग रहा आयोजक अन्नू शिवा तथा गोविन्द गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading