मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर/भोपाल, NIT :
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्रीय निर्वाचन समीति के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मूकूल वासनिक ने मध्यप्रदेश राज्य के 155 प्रत्याशियों की सूची जारी कर अनिश्चितता के माहौल को खत्म कर दिया है। पार्टी ने पूर्व विधायक हमीद काज़ी पर विश्वास जताते हुए उन्हें बुरहानपुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। श्री क़ाज़ी का मुक़ाबला वर्तमान विधायक एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी (भाजपा) से है। वहीं बुरहानपुर ज़िले की नेपानगर सीट से कांग्रेस पार्टी ने नए चेहरे के रूप में श्रीमती सुमित्रा देवी कास्डेकर को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। इनका मुक़ाबला वर्तमान विधायक सुश्री मंजू दादू से रहेगा। हमीद क़ाज़ी इस के पूर्व 2003 में एनसीपी के टिकट पर बुरहानपुर से निर्वाचित होकर विधान सभा पहुंचे थे तभी से हमीद क़ाज़ी की किस्मत बुलंदियों पर पहुंची है। सियासत में उनकी गहरी पकड़ है। 2008 में कांग्रेस और राकांपा के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में बुरहानपुर से प्रत्याशी हुए लेकिन अर्चना चिटनिस दीदी से चुनाव हार गए थे। श्री क़ाज़ी वर्तमान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी उन्हें राज्य सभा भेजना चाहती थी लेकिन टिकट वितरण में बड़े नेताओं की सर फुटव्वल और बदले राजनैतिक समीकरण के तहत दो की लड़ाई में तीसरे का भला की कहावत को चरितार्थ कर हमीद क़ाज़ी के गले में माला डाल दी गई है। कुछ नेताओं के द्वारा अल्पसंख्यक को टिकट देने के लिए पार्टी आलाकमान पर दबाव भी बनाया गया था, जिसके नतीजे में पार्टी ने भोपाल और बुरहानपुर में अल्पसंख्यक कार्ड की भावना के तहत हमीद काज़ी को उम्मीदवार बनाया है।
चौराहों पर चर्चा यह भी है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के बुरहानपुर आगमन पर एक भाजपा नेत्री ने उनसे जो सौजन्य भेंट की थी, कुछ राजनैतिक पंडित और राजनैतिक विश्लेशक उस ऐंगल से भी देख रहे हैं । बुरहानपुर से शिवसेना ने आशीष शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं स्वामी पुष्करानंद जी महाराज, विजय गांजेवाला लोक जनशक्ति पार्टी से सैयद शौकत अली सहित अनेक उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में क़िस्मत आज़माना चाहते हैं और हर कोई किस्मत आज़माने को आज़ाद है, लेकिन जनता किसे अपना नुमाइंदा चुनती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.