भाजपा केंद्रीय चुनाव समीति ने अर्चना चिटनीस (बुरहानपुर) और सुश्री मंजू दादू (नेपानगर) की उम्मीदवारी पर लगाई मुहर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मिठाई वितरित कर अर्चना चिटनीस का किया शानदार स्वागत | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा केंद्रीय चुनाव समीति ने अर्चना चिटनीस (बुरहानपुर) और सुश्री मंजू दादू (नेपानगर) की उम्मीदवारी पर लगाई मुहर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मिठाई वितरित कर अर्चना चिटनीस का किया शानदार स्वागत | New India Times

भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 177 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें श्रीमती अर्चना चिटनीस और सुश्री मंजू दादू के नाम भी शामिल हैं।

भाजपा के केंद्रीय निर्वाचन समीति के सचिव जेपी नड्डा के हस्ताक्षर से जारी सूची में बुरहानपुर की हाई प्रोफाइल सीट से वर्तमान विधायक एंव मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम एंव बुरहानपुर ज़िले की नेपानगर सीट से वर्तमान विधायिका सुश्री मंजू दादू की उम्मीदवारी पर पार्टी ने हरी झंडी देकर अब तक राजनैतिक विश्लेषण और क़यासों को विराम दे दिया है।वहीं अर्चना चिटनिस दीदी के नाम को हरी झंडी देने से राजनैतिक घरातल पर एक बात यह उभर कर सामने आ रही है कि आने वाले दिनों में सियासी ताक़त के साथ दीदी का वर्चस्व स्थापित रहने की संभावना है। वर्तमान सांसद नंद कुमार सिंह चौहान, जिनका नाम खंडवा ज़िले की मांधाता सीट से बहुत तेज़ी के साथ उभर रहा था, पार्टी आलाकमान ने कद्दावर नेता एंव पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को मांधाता से उम्मीदवार घोषित किया है। बुरहानपुर विधानसभा सीट से आर एस एस की पहली पसंद अर्चना चिटनिस दीदी थीं लेकिन सांसद खेमे से अपने पसंदीदा एंव निकटतम व्यक्ति की दावेदारी कराई जा रही थी। कांग्रेस की ओर से अभी किसी उम्मीदवार का नाम तय नही हुआ है, लेकिन प्रमुख रूप से जो दो नाम चल रहे हैं, उन की पीठ पर अपने अपने सियासी रेहनुमाओं का हाथ शामिल है। पार्टी किस का नाम तय करती है यह अभी रहस्य है। लेकिन इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। अर्चना चिटनीस दीदी की उम्मीदवारी की घोषणा होते ही उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में आज शुक्रवार को दोपहर में एक स्वागत समारोह का आयोजन जयस्तम्भ पर किया गया, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता मोईन अंसारी, अज़हर उल हक उर्फ अज्जु सरपंच,नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, अशोक मिश्रा, नजीब उल्ला अंसारी, एडवोकेट शाकिर साहब, सैयद मुस्तफा अली सागर, मुफद्दल हुसैन बोहरा बकरी वाला, सैयद शाकिर मीर, डाक्टर इमरान, सोहेल नेल्सन मंडेला, जगदीश कपूर, शाहिद अंसारी, ज़िया इनामदार, डाक्टर युनूस बक्ष, एमागिर्द पूर्व सरपंच पति मोहम्मद भाई आदि सहित कई कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।इस अवसर पर अर्चना चिटनिस दीदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ मुझे जो जवाबदारी सौपी है, मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करुंगी, अपने दल के दायित्वो का निर्वहन, क्षेत्र की जनता की और अधिक सेवा करना मेरा संकल्प है, टिकट मिलना भी एक दायित्व है और प्रशंसा की बात है। जयस्तम्भ पर स्वागत के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता मोईन अंसारी ने कहा कि हम पहले से ही यह नारा देते आरहे हैं कि ” फिर शिवराज – फिर दीदी” और केंद्रीय नेतृत्व ने हमारी लोकप्रिय विधायिका की सेवाओं को देखते हुए ” ओनली दीदी ” को टिकट दे दिया है। अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से हम फिर ऐलान करते हैं कि ” राज तिलक की तैयारी करो – फिर जीते गई दीदी हमारी” और हम पहले से ज्यादा वोटों से जीत का रिकार्ड दर्ज करेंगे। शिवसेना की ओर से पूर्व पत्रकार, प्रखर, निर्भीक हिन्दूत्वादी नेता इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा पर शिवसेना ने विश्वास जताया है, जो बुरहानपुर से अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं। वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों के नामों का ऐलान होने के बाद ही राजनैतिक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। दीदी के कारनामे तो क़ाबिले तारीफ हो सकते हैं लेकिन प्रतिद्वंदियों के वार को कुंद करना भी एक कौशल कला है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading