मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ बुरहानपुर (मप्र), NIT:
प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस (बिम्ट्स कालेज) में महिला सशक्तिकरण अभियान में अखिल भारतीय स्तरीय कार्यक्रम ‘मिशन साहसी’ के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं का आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्ज़ा राहत बेग ने बताया कि बालिकाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार, अत्याचार, छेड़खानी जैसे कृत्यों की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इसी तारतम्य में महिला प्रशिक्षक संजना चौधरी ने क़रीब 200 छात्राओं को जुडो कराटे एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इसमें उन्होंने छात्राओं को बताया कि कोई भी परिस्थिति में हिम्मत नहीं छोड़ना है। मुसीबत का डट के मुकाबला करना है। कमजोर बनकर नहीं रहना है। किसी भी प्रकार की छोटे से छोटी छेड़खानी को अनदेखा नहीं करना है। उसका पलटकर जवाब देना है। ‘मिशन साहसी’ कार्यक्रम में महिला प्रशिक्षक संजना चौधरी के साथ, मनोज शाह, सागर मराठा, भरत रावल एवं संस्था की डॉ.शीतल पाटीदार, डॉ. कविता पवार एवं स्टॉफ उपस्थित रहा। इस आयोजन पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, संस्था के प्रभारी प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.