हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ सीतापुर (यूपी), NIT:
डंडा टेक डिग्री कॉलेज लहरपुर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जितिन प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि को महाविद्यालय के प्रबंधक शाह फैसल शोएब के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षुओं द्वारा लघु नाटिका, गीत आदि प्रस्तुत किए गए।
स्काउट गाइड के मुख्य प्रशिक्षक मंगली प्रसाद के द्वारा स्काउट गाइड संस्था की महत्ता एवं शिविर के बारे एवं प्रशिक्षण से भविष्य में होने वाले लाभ को बताया ।
मुख्य अतिथि द्वारा स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों के द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण कर बिना बर्तन द्वारा बनाए गए भोजन की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने अपने संबोधन में शिविर की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में बताया । विद्यालय में चल रहे शिक्षक संकायों की सराहना करते हुए कहा कि गांजरी क्षेत्र में इस प्रकार के उच्च शिक्षण संस्थान अच्छे विकास के संकेत है यदि संस्था का संचालन निष्ठा और ईमानदारी से होता रहा तो संस्था के विद्यार्थियों का भविष्य अवश्य उज्जवल होगा।
कार्यक्रम के अवसर पर सुधाकर मिश्रा, घनश्याम लाल शुक्ल (प्रबंधक खेमकरन इंटर कॉलेज), दिलीप शुक्ला, विनय वर्मा, उमेश कुमार मौर्य प्रवक्ता, समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संस्था प्रबंधक शाह फैसल शोएब के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं डंडा टेक डिग्री कॉलेज के प्राचार्य राहुल श्रीवास्तव के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.