संदीप शुक्ला, गुना/भोपाल (मप्र), NIT:
गुना जिला के मधुसूदनगढ़ के भोपाल रोड बांसखेड़ी चेक पोस्ट नाके पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वहान से नगदी 8 लाख 10 हजार रुपये जप्त किया।
दिनांक 30/10/2018 को बासखेडी चेकिंग पाईंट पर SST TEAM प्रभारी SI C.P. दीक्षित, थाना प्रभारी मक्सूदनगढ विनय शर्मा एवं तहसीलदार मक्सूदनगढ श्री सिद्दार्थ भूषण शर्मा तथा उकावत चौकी प्रभारी ASI अशोक दुबे द्वारा अपनी टीम के द्वारा संयुक्त रूप चेकिंग की गई। चेकिंग की कार्यवाही के दौरान TUV 300 MP 04 CU 0935 को रोक कर चेक करने पर राजेन्द्र सिंह निवासी पैंकरा पीलाधाटा के कब्जे से 8,10,000/- (आठ लाख दस हजार रूपये) जप्त किये गये, जिसे संपूर्ण वैधानिक कार्यवाही के उपरांत SDM चाचौडा को अग्रिम कार्यवाही हेतू सुपुर्द कर दिया गया। चेकिंग के दौरान ही उपरोक्त टीम एवं माईनिंग इंस्पेक्टर गुना सोनू श्रीवास के साथ 3 रेत के डम्फरों पर माईनिंग की कार्यवाही की गई साथ ही 7 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही भी की गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.